17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनपुर में शिक्षक ने की पत्नी की गला रेत कर हत्या, फरार

मोहनपुर: थाना क्षेत्र के सरुआजोर (मरीकडीह) गांव में धारदार हथियार से एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी है. पुलिस ने खून सना बीणा देवी (35) का शव शनिवार को घर के अंदर से बरामद किया. शव से बदबू आ रही थी. हत्या का आरोप महिला के पति सरकारी शिक्षक […]

मोहनपुर: थाना क्षेत्र के सरुआजोर (मरीकडीह) गांव में धारदार हथियार से एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी है. पुलिस ने खून सना बीणा देवी (35) का शव शनिवार को घर के अंदर से बरामद किया. शव से बदबू आ रही थी. हत्या का आरोप महिला के पति सरकारी शिक्षक बनिल दास पर लगा है.

बनिल मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव का रहनेवाला है व रांगामोदीचक मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षक है. घटना की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर त्रियुगी नारायण झा व थाना प्रभारी दीपक कुमार सरुआजोर पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपित शिक्षक फरार है. बीणा का मायका गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के असारी मोधरी गांव में है.

पहले बच्चों ने देखा मां का शव : शिक्षक बनिल दास ने दो दिन पहले अपने दो बच्चाें रविशुक्ल कुमार व रंजू रानी को गुरुवार की दोपहर में अपने पैतृक आवास खूंटाबांध गांव में दादी के पास पहुंचा दिया.
शनिवार की दोपहर में दोनों भाई-बहन एक साथ सरुआजोर स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. बच्चों ने जैसे ही दरवाजा खोला तो बदबू आने लगी. बच्चे घर के अंदर प्रवेश किये, तो देखा कि मां का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है. बच्चों ने हल्ला मचाया, तो लोगों की भीड़ घर के पास लग गयी.
पति-पत्नी के बीच चल रहा था अनबन : ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हाेता रहता था. इसे लेकर पूर्व में मोहनपुर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. दोनों के बीच अनबन ऐसा था कि बनिल अपने दोनों बच्चों को घर पर अकेला नहीं छोड़ता था. वह साथ में पदस्थापित स्कूल रांगामोदीचक ले जाता था. दोनों बच्चों की पढ़ाई भी वहीं हो रही थी.
चार अक्तूबर से विद्यालय से अनुपस्थित हैं शिक्षक : शिक्षक बनिल दास के सहयोगी पारा शिक्षक जगरनाथ यादव ने बताया कि तीन अक्तूबर को बनिल अपनी पत्नी के साथ विद्यालय आये थे. वे कुछ देर रुकने के बाद डॉक्टर के पास जाने की बात कह कर स्कूल से निकल गये. चार अक्तूबर को बनिल ने दूरभाष से पारा शिक्षक जगरनाथ को बताया कि मेरी तबीयत खराब है व स्कूल आज नहीं आ पायेंगे. दूसरे दिन भी बनिल का स्कूल नहीं पहुंचने पर जगरनाथ ने फोन किया तो बनिल का फोन बंद बता रहा था. इधर, शुक्रवार की सुबह ग्रामीण बनिल को अपनी बाइक से एक बड़ा बैग लेकर देवघर की ओर जाते देखे.
धारदार हथियार से महिला की हत्या हुई है. मृतका के मायके वालों को सूचना दी गयी है. पति बनिल दास पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. वह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद की बातें सामने आयी हैं.
– दीपक कुमार, थाना प्रभारी, मोहनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें