कवि सम्मेलन: खूब बजीं तालियां, देर तक जमे रहे लोग, राष्ट्रभक्ति की कविता सुन मुग्ध हुए श्रोता
देवघर: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के तत्वावधान में देवघर जिला इकाई के सौजन्य से लक्ष्मीपुर चौक स्थित संस्कृत पाठशाला में प्रांतीय कवि संगम का आयोजन किया गया. पूरा पंडाल तालियों से गूंजता रहा. माता सरस्वती वंदना व मां भारती के माल्यार्पण व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह तीन चरणों में संपादित हुआ. […]
देवघर: राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के तत्वावधान में देवघर जिला इकाई के सौजन्य से लक्ष्मीपुर चौक स्थित संस्कृत पाठशाला में प्रांतीय कवि संगम का आयोजन किया गया. पूरा पंडाल तालियों से गूंजता रहा. माता सरस्वती वंदना व मां भारती के माल्यार्पण व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह तीन चरणों में संपादित हुआ.
इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद निशिकांत दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, डिप्टी मेयर नीतू देवी, मार्कंडेय कुंजिलवार, सुनील खवाड़े, अमित पुरोहित, दिनेश देवघरिया आदि अतिथियों ने दीप जलाया. मंच संचालन पंकज कुमार झा व राजीव शंकर झा ने की. इस दौरान भारत वर्ष के 108 कवियों ने अपनी कामना से बाबा बैद्यनाथ के कामना लिंग का अभिषेक किया. कवियों ने बाबा बैद्यनाथ से राष्ट्र को सशक्त, समाज को सुंदर करने की कामना की. मौके पर मधुकर मिश्रा, संजय मिश्र, राजू झा, सौरभ खवाड़े, महेश मिश्र, पप्पू द्वारी, नुनु पुरोहितवार, सचिन चरण मिश्र, कन्हैया झा, अमर चांद पंडित आदि मौजूद थे.