एटीएम के समीप से पकड़े गये युवक पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी

देवघर: बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के समीप एसबीआइ एटीएम काउंटर से गुप्त सूचना पर दबोचे गये युवक के मामले में नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला नगर थाना के एसआइ संतोष कुमार पांडेय के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया है. मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 9:18 AM
देवघर: बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के समीप एसबीआइ एटीएम काउंटर से गुप्त सूचना पर दबोचे गये युवक के मामले में नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला नगर थाना के एसआइ संतोष कुमार पांडेय के प्रतिवेदन पर दर्ज किया गया है.

मामले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक गांव निवासी गिरफ्तार फाल्गुनी मंडल सहित उसके गांव के ही गौतम कुमार मंडल, एसबीआइ एटीएम कार्ड धारक रंजीत यादव व वनांचल ग्रामीण बैंक के एटीएम कार्ड धारक रीता देवी को आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तार आरोपित फाल्गुनी को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया.

क्या है प्राथमिकी में: प्राथमिकी में जिक्र है कि एसआइ संतोष विधि-व्यवस्था ड्यूटी में थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के समीप एसबीआइ एटीएम काउंटर के समीप दो साइबर आरोपित मंडरा रहा है. वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर एसआइ कैलाश व सशस्त्र बलों के साथ वहां छापेमारी में पहुंचे. छापेमारी टीम को देख कर दो युवक भागने लगा. उसी क्रम में एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी बाइक से भाग गया. पूछताछ में पकड़े गये लड़के ने अपनी पहचान फाल्गुनी के रूप में बताया और भागे साथी का नाम गौतम बताया. उसके पास से पुलिस ने दो मल्टीमीडिया मोबाइल, रंजीत यादव के नाम का एसबीआइ एटीएम कार्ड व रीता देवी के नाम का वनांचल ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

बरामद मोबाइल समेत एटीएम के बारे में वह कोई कागजात नहीं दिखा सका. उसके मोबाइल जांच में पाया गया कि उसने विभिन्न बैंकों व सॉफ्टवेयर का वायलेट स्टॉल कर रखा है, जिसका उपयोग साइबर अपराध में करता है. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने यह भी बताया कि बैंक अधिकारी बनकर दूसरे राज्यों के लोगों की मोबाइल पर कॉल कर धोखे से एटीएम नंबर-पिन की जानकारी लेने के बाद एकाउंट से रुपया भी गायब करता है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 630/17 भादवि की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version