संताल में भारी बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त
देवघर : संताल परगना में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक प्रभावित जामताड़ा, देवघर, दुमका जिला रहा है. जामताड़ा के कुंडहित में गरीबों के तीन घर ढह गये, वहीं करमाटांड़ में बिजली के दस पोल गिर गये. इसके अलावा तेज हवा के कारण देवघर, जामताड़ा सहित कई जिले में […]
देवघर : संताल परगना में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक प्रभावित जामताड़ा, देवघर, दुमका जिला रहा है. जामताड़ा के कुंडहित में गरीबों के तीन घर ढह गये, वहीं करमाटांड़ में बिजली के दस पोल गिर गये. इसके अलावा तेज हवा के कारण देवघर, जामताड़ा सहित कई जिले में पेड़ उखड़ने की सूचना है. जिससे यातायात प्रभावित रहा. मिली जानकारी के मुताबिक देवघर सहित संताल के छह जिले में तकरीबन 30 से 35 एमएम बारिश हुई. भारी बारिश और तेज हवा चलने के कारण संताल के छह जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. देवघर, दुमका, जामताड़ा सहित सभी जिले में शहरी हो या ग्रामीण बिजली गुल रही.
संताल में भारी बारिश…
देर रात तक भी कई हिस्से में बिजली रिस्टोर नहीं हो पायी है. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश 13 अक्तूबर तक होने की अनुमान है. वैसे 11 अक्तूबर तक मूसलधार बारिश की संभावना है.
फसल को नुकसान व कारोबार भी प्रभावित : लगातार बारिश के कारण धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. देवघर के पालोजोरी में, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका में किसान परेशान हैं. वहीं कारोबार भी प्रभावित रहा. संताल के सभी शहरी व ग्रामीण इलाके में सड़कें दिन भर सूनी रही. अधिकांश दुकानें बंद रही. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में रही.
अभी और हो सकती है बारिश
बंगाल की खाड़ी में गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर संताल परगना पर भी पर हो सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 और 11 अक्तूबर को देवघर सहित संताल के इलाकों में बादल छाये रहेंगे अौर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है.बादल गरजने और वज्रपात की भी आशंका जतायी जा रही है. 13 अक्तूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
गरीबों का घर ढहा, पोल गिरे, बिजली गुल, फसलों को नुकसान
दुमका, देवघर व जामताड़ा जिला सबसे अधिक प्रभावित
अधिकांश हिस्से में गुल रही बिजली
भारी बारिश व तेज हवा के कारण कुंडहित में तीन घर गिरे
मसानजोर डैम खतरे के निशान से ढ़ाई फीट नीचे, दो गेट खोले गये
शिकारीपाड़ा में क्रशर रहे बंद
नारायणपुर में पेड़ गिरने से गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य पथ घंटों जाम