जामताड़ा में भारी बारिश, तीन घर गिरे, पोल गिरने से ब्लैक आउट
देवघर/जामताड़ा : संताल परगना में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक प्रभावित जामताड़ा, देवघर, दुमका जिला रहा है. जामताड़ा के कुंडहित में गरीबों के तीन घर ढह गये, वहीं करमाटांड़ में बिजली के दस पोल गिर गये. जामताड़ा के कायस्थपाड़ा, गायछान मोड़ के पास बिजली का पोल गिर गया. […]
देवघर/जामताड़ा : संताल परगना में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे अधिक प्रभावित जामताड़ा, देवघर, दुमका जिला रहा है. जामताड़ा के कुंडहित में गरीबों के तीन घर ढह गये, वहीं करमाटांड़ में बिजली के दस पोल गिर गये. जामताड़ा के कायस्थपाड़ा, गायछान मोड़ के पास बिजली का पोल गिर गया. इस कारण शहर में िबजली आपूर्ति ठप हो गयी. इसके अलावा तेज हवा के कारण देवघर, जामताड़ा सहित कई जिले में पेड़ उखड़ने की सूचना है.
जिससे यातायात प्रभावित रहा. मिली जानकारी के मुताबिक देवघर सहित संताल के छह जिले में तकरीबन 30 से 35 एमएम बारिश हुई. भारी बारिश और तेज हवा चलने के कारण संताल के छह जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. देर रात तक भी कई हिस्से में बिजली रिस्टोर नहीं हो पायी. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश 13 अक्तूबर तक होने की अनुमान है. वैसे 11 अक्तूबर तक मूसलधार बारिश की संभावना है.
