16 राज्यों से पहुंचे शिल्पकारों ने लगाये स्टॉल
देवघर. स्थानीय क्लब ग्राउंड परिसर में महिला विकास संस्थान की अोर से परिसर में महिला विकास सेवा केंद्र के सौजन्य से 15 दिवसीय दीपावली उत्सव मेला की शुरुआत हुई. मेला संयोजक सुधीर शर्मा ने बताया कि मेला 10 अक्तूबर से शुरू होकर 20 अक्तूबर तक क्लब ग्राउंड परिसर में संचालित होगा. मेले में देश के […]
मेला का मुख्य आकर्षण लखनऊ का चिकन वर्क, बनारस का सूट व साड़ी, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र व आयुर्वेदिक दवाइयां, भागलपुर की सिल्क, दिल्ली की ब्लॉक प्रिंट, कुरती, राजस्थानी अचार, असम का बांस से बना समान, सहारनपुर का फर्नीचर, बंगाल का कांथा वर्क, जयपुर की जूती, उत्तराखंड की फैंसी ज्वेलरी, कन्नौज का चंदन फेश पैक, हरियाणा का चादर व परदा बिना पानी का कूलर, घर की साफ-सफाई के अत्याधुनिक यंत्र, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस व स्वादिष्ट व्यंजन आदि रखा है.
श्री शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी, डिप्टी मेयर नीतू देवी, पार्षद रीता चौरसिया, प्रो आरएन सिंह, मीना मुखर्जी आदि ने फीता काट कर दीपावली मेला का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर मेला समिति के अतुल त्रिवेदी, राम, श्याम, हरिनंदन आदि शामिल थे.