जसीडीह में हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन तोड़ा, क्रूड ऑयल की चोरी करते सात गिरफ्तार

जसीडीह: थाना क्षेत्र के देवपुर गांव के समीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी के प्रयास करते पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. मौके पर से क्रूड आयल भरने लाये टैंकर (एनएल 01 के 6476) जब्त किया गया और पाइपलाइन में ड्रिल कर सेट किये वाल्ब लगा पाइप भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:04 AM
जसीडीह: थाना क्षेत्र के देवपुर गांव के समीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी के प्रयास करते पुलिस ने अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया. मौके पर से क्रूड आयल भरने लाये टैंकर (एनएल 01 के 6476) जब्त किया गया और पाइपलाइन में ड्रिल कर सेट किये वाल्ब लगा पाइप भी बरामद कर थाना लाया है.

गिरफ्तार क्रूड ऑयल चोर गिरोह के सदस्यों में दो यूपी के कानपुर का, दो बिहार के समस्तीपुर का, दो स्थानीय व एक पश्चिम बंगाल का आरोपित शामिल है. इन लोगों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उस आधार पर पुलिस की विशेष टीम छापेमारी में जुटी है. मामले में पुलिस को उम्मीद है कि अन्य आरोपित गिरफ्तार हो सकते हैं व कुछ सामान की भी बरामदगी हो सकती है. ऐसे में पुलिस पूरे मामले को गोपनीय रख कर कार्रवाई में जुटी है. उम्मीद है कि पुलिस बुधवार को पूरे मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
सोमवार देर रात में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्रूड ऑयल चोर गिरोह के कुछ सदस्य देवपुर गांव के समीप तेल चोरी के प्रयास में मंडरा रहे हैं. इसके बाद एसडीपीओ दीपक पांडेय के नेतृत्व में जसीडीह, नगर व मोहनपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने घेराबंदी शुरू की. देर रात में करीब ढाई बजे एक मोटरसाइकिल से कुछ व्यक्ति चोरी किये जाने वाले सामान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पीछे से गिरोह के अन्य सदस्य टैंकर के साथ घटनास्थल पर आये, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया. घटनास्थल से तेल चोरी करने का उपकरण पाइप, वाल्ब, क्लैंप समेत तेल का टैंकर जब्त किया गया. पुलिस की मानें तो वे लोग गड्ढा कर पाइपलाइन में वाल्ब लगा पाइप क्लैंप के सहारे लगा चुके थे, किंतु क्रूड ऑयल चोरी नहीं कर सके थे. इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाते हुए कई आरोपित फरार होने में भी सफल हुए.
पहले भी होती रही है तेल चोरी
आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में कोलकाता के कई कारोबारियों का नाम बताया है, जिसके पास वे लोग चोरी के क्रूड ऑयल खपाते थे. ज्ञात हो कि इसके पहले भी घटनास्थल के आसपास से दो बार तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था. वहीं जसीडीह थाना क्षेत्र से गुजरने वाले उक्त पाइपलाइन से कई बार तेल चोरी की घटना भी हो चुकी है. करीब तीन साल पहले भी जसीडीह पुलिस ने तेल चोरी करने वाले सदस्यों को दबोचा था.
पूर्व में सारवां में पकड़ाया था टैंकर के साथ आरोपित
देवघर व जामताड़ा जिले में पूर्व में भी पाइपलाइन से तेल चोरी की घटनाएं होती रही है. करीब दो साल पूर्व सारवां थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से क्रूड ऑयल चोरी का प्रयास हुआ था. मौके पर से एक टैंकर के साथ कुछ आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े थे. वहीं आरोपित की कार में सारवां थाना के एक एएसआइ देखे गये थे, जिसे बाद में एसपी द्वारा निलंबित भी किया गया था. उक्त एएसआइ को विभाग द्वारा डिमोशन कर दिया गया, जो फिलहाल यहीं पदस्थापित भी हैं.

Next Article

Exit mobile version