फेसबुक व वाट्सएप पर वायरल कर दी नाबालिग की तस्वीर
पालोजोरी: थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अंगवाली गांव के पुनू मंडल, राहुल गोस्वामी व विजय मंडल के खिलाफ पालोजोरी थाना में कई संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग ने जिक्र किया है कि उसके साथ जबरन शादी करने के नीयत से छह अक्तूबर को अंगवाली गांव […]
पालोजोरी: थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय नाबालिग ने अंगवाली गांव के पुनू मंडल, राहुल गोस्वामी व विजय मंडल के खिलाफ पालोजोरी थाना में कई संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग ने जिक्र किया है कि उसके साथ जबरन शादी करने के नीयत से छह अक्तूबर को अंगवाली गांव के विजय मंडल के पुत्र पुनू मंडल (19) ने उमेश गोस्वामी के पुत्र राहुल गोस्वामी की मदद से उसे जबर्दस्ती चाकू का भय दिखा कर अपने ब्लू रंग के ग्लैमर बाइक पर बैठा लिया. और अपने घर के पास एक कमरे में ले गया. जहां उसे कमरे में बंद कर दिया. जब वह घर जाने की जिद करते हुए रोने लगी तो पुनू मंडल ने उसे कहा कि पहले शादी कर लो तब घर जाने देंगे.
इसके बाद उसने नाबालिग को मोटरसाइकिल पर बैठा कर राहुल गोस्वामी से फोटो खिंचवाया. जिसके बाद भी उसने रोना बंद नहीं किया तो उनलोगों ने उसे कमरे में ले जाकर हाथ-पैर व मुंह बांध कर रात भर बंद कर दिया और दोनों वहां से चले गये. सुबह खोजते हुए जब उसके पिताजी आए तो पुनू मंडल के पिता विजय मंडल ने अपने लड़का का पक्ष लेते हुए उसका विवाह अपने पुत्र से करने की बात करते हुए पीड़िता को घर नहीं जाने दे रहा था.
इसके बाद जब गांव के लोग जमा हुए तो उसे अपने पिताजी के साथ जाने दिया. विजय मंडल काफी दबंग किस्म का आदमी है, इस लिए उसके डर से पीड़िता को उसके पिता ने ननिहाल भेज दिया. इसके बाद पुनू मंडल ने उसका खींचा हुआ फोटो को वाट्सएप व फेसबुक पर डाल कर नाबालिग को बदनाम कर रहा है.
पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में यह भी जिक्र किया है कि विजय मंडल तथा पुनू मंडल और राहुल गोस्वामी शादी करने के लिए दवाब बना रहे हैं. पीड़िता के अनुसार उसके पिता बाहर गाड़ी चलाते हैं और घर से ज्यादातर बाहर रहते हैं. भविष्य में उसके साथ कोई गलत हरकत न हो, इसके लिए उसने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पालोजोरी थाना कांड संख्या 150/2017 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.