प्रभात खबर अभियान: एसकेपी विद्या विहार के बच्चों व शिक्षकों ने ली शपथ, हम नहीं जलायेंगे पटाखे

देवघर : रोशनी का पर्व दीपावली को इस बार मीठी दीपावाली के रूप में मनाने के लिए प्रभात खबर ने अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत विभिन्न स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को मीठी दीपावली मनाने तथा तेज ध्वनि के पटाखे व फुलझड़ी से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 9:53 AM
देवघर : रोशनी का पर्व दीपावली को इस बार मीठी दीपावाली के रूप में मनाने के लिए प्रभात खबर ने अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत विभिन्न स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को मीठी दीपावली मनाने तथा तेज ध्वनि के पटाखे व फुलझड़ी से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के तहत बुधवार को एसकेपी विद्या विहार में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शपथ लिया कि वे मीठी दीपावली मनायेंगे.
पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा प्रदूषण व हानि पहुंचाने वाले पटाखों के प्रयोग से बचना चाहिए. बच्चों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए. बचत की गयी राशि से स्लम एरिया व गरीब परिवार के बीच मिठाइयां, आवश्यक सामग्री बांट कर उनकी खुशियों को दोगुनी करनी चाहिए. इस बार बच्चों के साथ गरीब परिवारों को मदद करने के लिए फील्ड में जायेंगे.
– सूरज मोहन लाल दास, प्राचार्य, एसकेपी विद्या विहार
श्रीराम के वनवास से वापस लौटने पर खुशियों के तौर पर दिवाली मनाते हैं. पारंपरिक व सादगी पूर्ण तरीके से दिवाली मनाने से वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ उद्देश्य की भी पूर्ति होती है. मीठी दीवाली मनाने का प्रभात खबर का अभियान स्वागत योग्य है. पटाखों पर फिजूलखर्ची को छोड़ बचत की गयी राशि से गरीब परिवारों के बीच सामग्री देकर खुशियां बांटना चाहिए.
– नरेंद्र पंजियारा, शिक्षक, एसकेपी विद्या विहार

Next Article

Exit mobile version