बारिश में बह गया करोड़ों का इंटक वेल पंप हाउस
सारठ : 10 अक्तूबर की रात भीषण बारिश में 14 करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माणाधीन चितरा जलापूर्ति योजना का इंटकवेल ध्वस्त हो गया. इंटकवेल अजय नदी नारंगी घाट कुकराहा पर बन कर तैयार हो गया था, लेकिन पहली ही बारिश भी नहीं झेल पाया. इस योजना से 16 गांवों में पेयजल आपूर्ति होनी […]
सारठ : 10 अक्तूबर की रात भीषण बारिश में 14 करोड़ 65 लाख की लागत से निर्माणाधीन चितरा जलापूर्ति योजना का इंटकवेल ध्वस्त हो गया. इंटकवेल अजय नदी नारंगी घाट कुकराहा पर बन कर तैयार हो गया था, लेकिन पहली ही बारिश भी नहीं झेल पाया.
इस योजना से 16 गांवों में पेयजल आपूर्ति होनी थी. बताया गया कि पूर्व विधायक सह स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के कार्यकाल में योजना को स्वीकृति मिली थी. इसे 24 माह मे पूर्ण किया जाना था. आरोप है कि अभियंता, संवेदक व सफेदपोश लोेगों के गंठजोड़ से योजना निर्धारित अवधि में पूर्ण भी नहीं हो सकी. विभाग ने दारोगा प्रधान कंस्ट्रक्शन को संवेदक नियुक्त किया गया था.
पंप हाउस ध्वस्त होने की सूचना मिलने पर सबसे पहले पूर्व स्पीकर ने नारंगी घाट पहुंच कर जायजा लिया. वहीं कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी पहुंच कर दोषी अभियंता पर कार्रवाई करने को लेकर पीएचइडी विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह को निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों ने इंटक वेल में घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल होने व सही निगरानी नहीं के कारण राशि की लूट का आरोप लगाया है.
संताल परगना कहां-क्या हुआ
जामताड़ा
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के टेशजुड़िया गांव में गोशाला की दीवार गिरने से सिकंदर सोरेन (45) की मौत गयी.
गोड्डा
पोड़ैयाहाट के द्राेपद गांव में घर गिरने से एक मजदूर घायल हो गया.
ठाकुरगंगटी प्रखंड के चनवोली गांव में घर की दीवार से दब कर मसोमात गीता (70) की मौत हो गयी.
दुमका
रामगढ़ के सहेजना गांव एक मकान गिरा, वहीं शहर के कुम्हारपाड़ा में कच्चा मकान ढह गया
देवघर
लाखों की लागत से बना चितरा जलापूर्ति का इंटकवेल पंप हाउस उद्घाटन से पहले ध्वस्त