Advertisement
काठीकुंड में बस पलटने से दो की मौत
नौ यात्री हुए घायल काठीकुंड : ड्राइवर की लापरवाही ने दो लोगों की जिंदगी लील ली. कई गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दर्दनाक हादसा दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर गुमरा पुल के नजदीक बस पलटने से हुई. हादसे में गोपीकांदर के पत्रकार संजय वर्मा और उसी प्रखंड में रहने वाली वृद्ध महिला जोगेश्वरी देवी […]
नौ यात्री हुए घायल
काठीकुंड : ड्राइवर की लापरवाही ने दो लोगों की जिंदगी लील ली. कई गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दर्दनाक हादसा दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर गुमरा पुल के नजदीक बस पलटने से हुई. हादसे में गोपीकांदर के पत्रकार संजय वर्मा और उसी प्रखंड में रहने वाली वृद्ध महिला जोगेश्वरी देवी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक, श्री दानीनाथ बस दुमका से पाकुड़ की ओर जा रही थी. यात्रियों की माने तो बस काफी तेज रफ्तार में थी और जब ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया तो चलती बस से कूद गया. खलासी ने मौके पर बस को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हादसे को वह रोक नही पाया. इस घटना में जोगेश्वरी देवी का एक पैर कट कर अलग हो गया था.
घायलों में गोपीकांदर के भी : घटना में पाकुड़ के मंगरापाड़ा निवासी सूरज हांसदा (25),काठीकुंड के दूधिया गांव की कौशल्या देवी (40), गोपीकांदर के गुरीचापुड़ के लखींद्र देहरी (25), गोपीकांदर के धोबाचापर के पवन गृही (16), रामगढ़ के दुर्गापहाड़ी की सावित्री टुडू(40), रामगढ़ प्रखंड की सुकुरमुनी मुर्मू (50), गोड्डा के हरना गांव के प्रमोद कुमार देहरी (45), राजमहल के हिनसिन टोला के अब्दुल अजीज (55) व रामगढ़ के माथाघाटी निवासी अशोक साहा(55) घायल हो गये. कौशल्या देवी का दाहिना पैर टूट गया, जबकि खलासी के कमर की हड्डी टूट गयी.
प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया, जहां से सूरज हांसदा को रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी सचिन कुमार दास तुरंत घटना स्थल पहुंचे. घटना के बाद पलटे बस से घायल यात्री खिड़कियों के रास्ते निकले. दो जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने भी यात्रियों से घटना के बाबत जानकारी ली.
परिवार में इकलौता था संजय
मिली जानकारी के मुताबिक संजय परिवार में इकलौता था. उसके पिता का निधन हो चुका है. घर में मां, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. संजय काठीकुंड आया था. बादल छाये रहने व छिटपुट बारिश को देखते हुए उसने गोपीकांदर में अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी थी और बस ही आया था. वापस जाते वक्त काठीकुंड में उक्त बस में वह सवार हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement