राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए देवघर के 173 विद्यालयों का चयन

देवघर : नीति आयोग के निदेशानुसार 13 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर पूरे राज्य में कक्षा तीन, पांच व आठवीं में अध्ययनरत छात्रों की उपलब्धि की जांच के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.जिसमें कक्षानुसार 150 बहु वैकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों का जवाब छात्रों को ओएमआर सीट के माध्यम से देना होगा. परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 11:15 AM

देवघर : नीति आयोग के निदेशानुसार 13 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर पूरे राज्य में कक्षा तीन, पांच व आठवीं में अध्ययनरत छात्रों की उपलब्धि की जांच के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.जिसमें कक्षानुसार 150 बहु वैकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों का जवाब छात्रों को ओएमआर सीट के माध्यम से देना होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए देवघर जिले के 173 विद्यालयों का चयन किया गया है. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान शिक्षा विभाग, साक्षरता, पीएमजी दिशा, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी.

उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को अविलंब निबटाये, जिले के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लायें. बच्चों में अनुशासन बनाये रखने, विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी को दूर करने, पठन-पाठन सामग्री, पोशाक वितरण व डीबीटी के के जरिये छात्रवृति का भुगतान करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने डीइओ को कहा कि जो भी आठ वर्ष से ऊपर के छात्र व छात्राएं हैं, उनकी जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्माण में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो.

सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्राचार के माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने विद्यालयों के छात्रों से आवेदन प्राप्त कर प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन करा दें. ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. बैठक में डीइओ अशोक कुमार शर्मा, डीएसइ छट्टू विजय सिंह, डीआइओ एबी रॉय, एलडीएम व बीइइओ थे.

Next Article

Exit mobile version