देवघर : बाबा मंदिर में गुरुवार को प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा के भजन पर श्रोता झूमते रहे. बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली की ओर चल रहे मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन के भजन संध्या कार्यक्रम में लक्खा के मंच पर पधारते ही श्रोताओं में उत्साह भर गया.
इस दौरान बाबा मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी. श्रोताओं ने ताली बजा कर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की. इसके बाद शिव शंकर डमरुवाले…, प्यारा सजा है दरबार भवानी…, अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो…, खुश होंगे हनुमान राम राम किये जा… सहित शिव, माता रानी, हरि, हनुमान आदि के एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में दिल्ली की ज्योति राजपूत ने भजनों को भाव-भंगिमा से जीवंत कर दिया. मंच संचालन भगवान दास ने किया. वहीं कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों पर विकास कुमार, संजू दाधिच, सुखविंदर सिंह, पोरस राम, राजा, नौशाद अली, कमाल, शेख शाहिद आदि ने सहयोग दिया.
