दान पेटी से निकले सात लाख
देवघर : बाबा मंदिर की दान पेटी गुरुवार को मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय की देखरेख में खोली गयी. इससे कुल 6,96,693 रुपये की आमदनी हुई. सभी रुपये को एचडीएफसी बैंक में जमा करा दिये गये. सहायक प्रभारी ने कहा कि एक माह बाद दान पेटी खोली गयी. सभी को मंदिर प्रशासनिक भवन परिसर लाया […]
देवघर : बाबा मंदिर की दान पेटी गुरुवार को मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय की देखरेख में खोली गयी. इससे कुल 6,96,693 रुपये की आमदनी हुई. सभी रुपये को एचडीएफसी बैंक में जमा करा दिये गये. सहायक प्रभारी ने कहा कि एक माह बाद दान पेटी खोली गयी. सभी को मंदिर प्रशासनिक भवन परिसर लाया गया तथा इसकी गिनती की गयी. इसमें खुदरा पैसे अधिक निकले हैं. सभी को मंदिर के अकाउंट में जमा कराया गया है.