सावधान! निगम की टीम रख रही नजर, खुले में शौच जाने वालों से वसूला गया जुर्माना

देवघर : नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह से ओडीएफ घोषित हो चुका है, बावजूद खुले में शौच जाना जारी है. इस पर रोक लगाने के लिए निगम कमर कस चुकी है. सीइओ के निर्देश के बाद खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए तीन टीम बनायी गयी है. यह टीम हर दिन सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 9:21 AM
देवघर : नगर निगम क्षेत्र पूरी तरह से ओडीएफ घोषित हो चुका है, बावजूद खुले में शौच जाना जारी है. इस पर रोक लगाने के लिए निगम कमर कस चुकी है. सीइओ के निर्देश के बाद खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए तीन टीम बनायी गयी है.

यह टीम हर दिन सुबह से लेकर शाम तक खुले में शौच जाने वालों पर निगाह रख रही है. शुक्रवार को टीम ने जलसार, रोहिणी, जसीडीह, कालीपुर आदि जगहों पर अभियान चलाकर खुले में शौच जाने वाले को पकड़ा.

पहले दिन उन्हें 50 रुपये अर्थदंड लगाने के साथ-साथ आगे अधिक जुर्माना लगने की चेतावनी दी. इसके बाद सभी को माला पहना कर छोड़ा गया. पहली टीम में सुबल कुमार बलियासे, आलोक कुमार, पूजा कुमारी, दया शंकर पंडित व जितेंद्र कुमार मरीक, दूसरी टीम में ज्ञान प्रकाश, दीपक कुमार, पूनम कुमारी, प्रदीप कुमार व आकाश कुमार तथा तीसरी टीम में हरेंद्र कुमार, उदय कुमार, महेश झा, ए रंजन, डॉली कुमारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version