दिनदहाड़े होटल में फायरिंग बाल-बाल बचे मालिक व कर्मी

देवघर: नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन स्थित होटल नारायण प्लाजा में युवकों को अड्डाबाजी नहीं करने दिया, तो उन्होंने काउंटर पर गोली चला दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना में काउंटर पर मौजूद होटल के मैनेजर समेत अन्य कर्मी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद तीनों युवक ने थाना में शिकायत नहीं देने की धमकी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 9:21 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत हरिकिशुन साह लेन स्थित होटल नारायण प्लाजा में युवकों को अड्डाबाजी नहीं करने दिया, तो उन्होंने काउंटर पर गोली चला दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना में काउंटर पर मौजूद होटल के मैनेजर समेत अन्य कर्मी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद तीनों युवक ने थाना में शिकायत नहीं देने की धमकी देते हुए बाहर निकले, इसके बाद पुन: एक राउंड हवाई फायरिंग की और फरार हो गये. घटना के दौरान उन्होंने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटनास्थल से दो खोखा बरामद
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार सशस्त्र बलों व पीसीआर पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से नाइन एमएम गोली का दो खोखा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस आरोपितों की छापेमारी में जुट गयी. आरोपितों में एक की पहचान वहीं सामने गली निवासी छोटू सिंह के रूप में की गयी है. छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.समाचार लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. होटल मैनेजर किशोर तिवारी ने पुलिस को बताया कि छोटू अपने साथियों के साथ पीने-खाने के लिए अड्डाबाजी करना चाह रहा था. इसी मामले में सुबह करीब 11:30 बजे साथियों के साथ आकर उसने बकझक की थी. उसी वक्त गोली मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में उसने थाना में शिकायत दी व उसके अभिभावक को भी इसकी जानकारी दी. मामले की भनक लगने के बाद पुन: दोपहर 1:30 बजे दो अज्ञात साथियों के साथ आकर उसने गोली चला दी. हालांकि घटना में किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई है. समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
पुलिस ने आरोपित राजीव को दबोचा, छोटू फरार
देर शाम में पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित ऑटो चालक राजीव कुमार सोनी को दबोच लिया. वहीं मुख्य आरोपित छोटू पुलिस के आने की भनक पाकर फरार हो गया. एसआइ कैलाश ने राजीव को टीबी अस्पताल के समीप से खदेड़ कर पकड़ा. इधर, तीसरे आरोपित की पहचान पुलिस ने कर ली है. छोटू समेत तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
मामले की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करायी जा रही है.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी देवघर

Next Article

Exit mobile version