रणनीति: झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में निर्णय, चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता
देवघर: होटल बैद्यनाथ विहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में आगामी 2019 की लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं से जुटने का आग्रह किया गया. साथ ही पार्टी की सदस्यता बढ़ाते हुए गांव, पंचायत, बूथ व प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन […]
देवघर: होटल बैद्यनाथ विहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में आगामी 2019 की लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ताओं से जुटने का आग्रह किया गया. साथ ही पार्टी की सदस्यता बढ़ाते हुए गांव, पंचायत, बूथ व प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया.
सम्मेलन के मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक सह वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने कहा कि पूरे राज्य में संगठन की जड़े मजबूत करनी है. हर बूथ तक झामुमो के कार्यकर्ता जायें व लोगों को पार्टी की नीतियों के बारे में बतायें. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 14 लोकसभा व 81 विधानसभा सीटों पर झामुमो चुनाव लड़ेगी. इस अनुसार कार्यकर्ता तैयारी में जुट जायें.
भाजपा से क्षुब्ध लोगों को झामुमो से जोड़ें : भोक्ता
विशिष्ट अतिथि पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि आने वाला समय देवघर सीट झामुमो की झोली में होगा. देवघर में स्थानीय लोगों के अलावा कई लोग बाहर से आकर घर बनाकर रहते हैं. वैसे लोगों से संपर्क कर पार्टी से जोड़ें. अभी प्रदेश की जनता भाजपा से क्षुब्ध है, ऐसे लोगों के पास जायें व झामुमो से उन्हें जोड़ें. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है, इस राज्य के दर्द को झामुमो ही समझ सकती है. झामुमो नेत्री निर्मला भारती ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जायें और बूथ से लेकर जिला स्तर के संगठन को मजबूत करें. वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करायें. इस अवसर पर विजय सिंह, जिलाध्यक्ष नरसिंह मुर्मू, संजय शर्मा, दिलावर हुसैन, मनोज दास, प्रमोद दास, श्री सिंह, सरोज कुमार सिंह, नंदकिशोर दास, अंग्रेज दास, बैजू दास, उदय दास, धनु राउत, राजाराम राउत, शीला सिंह, सुरेश साह, परमेश्वर यादव, विपिन यादव, संजय चटर्जी, जवाहर बर्णवाल आदि थे. वहीं अरुण कुमार यादव, मुकू यादव, उदय प्रकाश, कुलदेव यादव, अंशु दास, मुुकेश कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.