सीएस के खिलाफ लगे आरोप की जांच में पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक

देवघर: वार्ड नंबर 26 के पार्षद सुधीर पासी द्वारा सिविल सर्जन डॉ एससी झा के विरुद्ध मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ जेपी सिंह देवघर पहुंचे. इस दौरान आरोप लगाने वाले वार्ड पार्षद को उसका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे अपराह्न चार बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 10:12 AM
देवघर: वार्ड नंबर 26 के पार्षद सुधीर पासी द्वारा सिविल सर्जन डॉ एससी झा के विरुद्ध मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी शिकायत की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ जेपी सिंह देवघर पहुंचे. इस दौरान आरोप लगाने वाले वार्ड पार्षद को उसका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे अपराह्न चार बजे तक अपना पक्ष रखने उपस्थित नहीं हुए.

स्वास्थ्य निदेशक ने वार्ड पार्षद का काफी देर तक सीएस कार्यालय में इंतजार किया. बावजूद वे नहीं पहुंचे, तो मामले में सीएस का पक्ष लेकर वे निकल गये. स्वास्थ्य निदेशक डॉ सिंह ने बताया कि वार्ड पार्षद सुधीर ने सिविल सर्जन डॉ एससी झा के खिलाफ फोन से व लिखित रूप से शिकायत सीएम जनसंवाद में की है. पूर्व में मामले की जांच के लिए आरडीडीएच भी पहुंचे थे.

निदेशक ने कहा कि बुलाने पर भी शिकायतकर्ता वार्ड पार्षद पक्ष रखने नहीं पहुंचे. उनके द्वारा किसी आदमी को भेजा गया था, जिसका पक्ष लेना उचित नहीं समझा. निदेशक ने बताया कि अगर कोई किसी पर आरोप लगाते हैं तो मजबूती से साक्ष्य के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए. सीएस पर वार्ड पार्षद ने क्या आरोप लगाये हैं, इस संबंध में उनके द्वारा कुछ जानकारी नहीं दी गयी.