प्रभात खबर अभियान: शामिल हुआ मैत्रेय स्कूल, मुहिम को सराहा, मीठी दीपावली मनाने का संकल्प

देवघर . प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये मीठी दीपावली मनाने की मुहिम रंग लाने लगी है. मंगलवार को मैत्रेय स्कूल में मीठी दीपावली के प्रति बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए पटाखों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया. पर्यावरण के साथ-साथ प्रदूषण मानव के शरीर के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:14 AM
देवघर . प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये मीठी दीपावली मनाने की मुहिम रंग लाने लगी है. मंगलवार को मैत्रेय स्कूल में मीठी दीपावली के प्रति बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए पटाखों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया गया. पर्यावरण के साथ-साथ प्रदूषण मानव के शरीर के लिए कितना घातक है. इस बारे में भी जानकारी दी गयी. मीठी दीपावली की महत्ता को समझने के बाद बच्चों एवं शिक्षकों ने संकल्प लिया कि इस दीपावली में हमलोगों किसी प्रकार के पटाखे नहीं फोड़ेंगे. साथ ही बचत राशि से सोसाइटी के जरूरतमंद लोगों को मदद करेंगे.
कहते हैं प्राचार्य व शिक्षक
पटाखों के प्रयोग से पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ लोगों के सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ता है. प्रभात खबर द्वारा मीठी दीपावली मनाने की मुहिम काफी सराहनीय कदम है. बच्चों के माध्यम से परिवार व समाज के लोग भी जागरूक होंगे. इस दीपावली बच्चे में शेयरिंग की आदत डालेंगे, ताकि सभी बच्चे दीपावली को पूरे उत्साह के साथ मना सके. – विनीता मिश्र, प्राचार्य, मैत्रेय स्कूल देवघर
कहते हैं विद्यार्थी
दीपावली पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाना चाहिए. पटाखा न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि लोगों के सेहत के लिए भी फायदेमंद नहीं है. गरीबों के बीच मिठाइयां बांट कर दीपावली मनायेंगे.
– आकाश भूषण, कक्षा पांचवीं
दीपावली एक-दूसरों को बधाई देकर मनायेंगे. किसी प्रकार का पटाखा नहीं जलायेंगे. बचत राशि से जरूरतमंदों की मदद करेंगे. पटाखों के धुआं से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. पटाखों से लोगों को परहेज करना चाहिए.
– नाव्या, कक्षा चार
दीपावली रोशनी का पर्व है. इसे पारंपरिक तरीके से हर किसी को मनाना चाहिए. बगैर पटाखा जलाये, लोगाें के बीच मिठाइयां बांट कर दीपावली की खुशियां मनायेंगे. गरीबों के चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास करेंगे.
– ओमराज, कक्षा पांच
दीपावली को अलग अंदाज में मनायेंगे. इस दीपावली जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा व मिठाइयां बांटेंगे. बच्चों के बीच खिलौना बांटेंगे. उनकी खुशियों को दो गुणा करेंगे. समाज के अन्य लोगों को भी सहयोग करना चाहिए. – विशाल, कक्षा आठवीं

Next Article

Exit mobile version