आज कब्र से निकाला जायेगा शव, टीम लेगी डीएनए सैंपल

देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुआ बहियार स्थित रामू मंडल के कुएं से बरामद शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र से अपहृत सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी भूपाल सिंह के पुत्र प्रवीण के तौर पर की गयी है. इस संबंध में प्रवीण की तलाश कर रहे आइओ ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:15 AM
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुआ बहियार स्थित रामू मंडल के कुएं से बरामद शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र से अपहृत सारवां थाना क्षेत्र के महतोडीह निवासी भूपाल सिंह के पुत्र प्रवीण के तौर पर की गयी है. इस संबंध में प्रवीण की तलाश कर रहे आइओ ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन दिया था. उसी आवेदन पर सुनवाई कर सीजेएम ने रामू मंडल के कुएं से आठ सितंबर को बरामद शव से प्रवीण के पिता भूपाल सिंह का डीएनए प्रोफाइलिंग कराने का आदेश जारी किया है.

सीजेएम के आदेश के आलोक में डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए उक्त शव से सैंपल कलेक्ट कराने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति डीसी द्वारा की गयी है. वहीं सीएस के आदेश पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ विजय कुमार ने सैंपल लेने के लिए डॉ सीके शाही व पैथोलॉजी के एलटी रवि कुमार की प्रतिनियुक्ति की है.

डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजा जायेगा सैंपल : दंडाधिकारी दीपक कुमार के साथ सदर अस्पताल के डॉ सीके शाही व एलटी रवि कुमार बुधवार को प्रवीण अपहरण कांड के आइओ नगर थाना के एसआइ के साथ जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर जायेगी और जमींदोज शव को निकाल कर सैंपल कलेक्ट कर सीलबंद करेगी. फिर अपहृत प्रवीण के पिता भूपाल सिंह का भी सैंपल लेने के बाद दोनों सीलबंद सैंपल को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की कार्रवाई की जायेगी. डीएनए प्रोफाइलिंग की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुआ बहियार स्थित रामू मंडल के कुएं से बरामद शव अपहृत प्रवीण का है या किसी और का.
कुएं के पास पड़ी चप्पल व जसीडीह थाना में फोटो देख भूपाल ने की पहचान : जमुआ बहियार स्थित रामू मंडल के कुएं से पुलिस ने अज्ञात शव आठ सितंबर को बरामद किया था. तीन दिनों बाद 11 सितंबर को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंधरीगादर के पास उक्त शव को जमींदोज किया था, लेकिन मृतक का चप्पल कुएं के पास ही पड़ा था. पुलिस ने उक्त चप्पल बरामद नहीं किया था. मामले की जानकारी होने के बाद अपहृत प्रवीण के पिता भूपाल कांड के आइओ नगर थाना के एसआइ के साथ जसीडीह थाना गये. थाना में मौजूद मृतक की फोटो देखी. फिर उस कुएं के पास गये, जहां पड़ी चप्पल अपने पुत्र के होने की बात कही. पुन: भूपाल ने जसीडीह थाना पहुंचकर पुलिस से मृतक के कपड़े देखने मांगे, लेकिन पुलिस ने बताया कि कपड़ा नहीं है. इसके बाद भूपाल के कहने पर प्रवीण अपहरण कांड के आइओ नगर थाना के एसआइ ने सीजेएम कोर्ट में प्रतिवेदन दिया. तब कोर्ट ने कांड के अनुसंधान के लिए शव का डीएनए प्रोफाइलिंग का मिलान अपहृत प्रवीण के पिता भूपाल सिंह के डीएनए प्रोफाइलिंग से कराना अति आवश्यक बताते हुए आदेश जारी किया.

Next Article

Exit mobile version