पार्टी मनाते साइबर ठगों का वीडियो वायरल

आपस में विवाद के बाद वीडियो किया वायरल... देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में साइबर ठगों द्वारा पार्टी मनाते एक वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल इस वीडियो में एक गांव के खुले मैदान में दर्जन भर युवक पार्टी मनाते दिख रहे हैं. इसमें जम कर शराब का दौर चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 6:48 AM

आपस में विवाद के बाद वीडियो किया वायरल

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में साइबर ठगों द्वारा पार्टी मनाते एक वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल इस वीडियो में एक गांव के खुले मैदान में दर्जन भर युवक पार्टी मनाते दिख रहे हैं. इसमें जम कर शराब का दौर चल रहा है. पार्टी के दौरान कई महंगी शराब की बोतलें रखी हुई हैं, खाने-पीने के क्रम में कई युवक आपस में ठगी के पैसे के बारे में चर्चा भी खोरठा भाषा में कर रहा है. इस ग्रुप का एक युवक वीडियो बना रहा था, तभी बातों-बातों में आपस में विवाद हो गया.
युवकों की टोली दो गुटों में बंट गयी. इनमें से एक युवक ने वीडियो को व्हाट्स एप में वायरल कर दिया. धीरे-धीरे यह वीडियो फैल गया. इसकी जानकारी मिलने पर एक साइबर ठग ने वीडियो को बनाने वाले युवक को अपने बाइक में बैठा कर एक जंगल में ले गया व उक्त युवक को धमकियां देकर छोड़ दिया गया. उक्त युवक ने डर से थाने में इसकी सूचना नहीं दी है. इस पूरे प्रकरण के बाद मोहनपुर थाना क्षेत्र के उस इलाके में चर्चा तेज हो गयी है. लोगों का कहना है कि पार्टी मनाने वाले युवक साइबर ठग हैं. ठगी के पैसे से अक्सर पार्टी का दौर चलता है.