पीडब्ल्यूडी के सड़कों का काम धीमा, सचिव नाराज
देवघर: पथ निर्माण विभाग से देवघर जिले में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य धीमा है. निर्धारित समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने 15 अप्रैल को कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह समेत संवेदकों को रांची तलब किया था. सचिव ने कार्यपालक अभियंता […]
देवघर: पथ निर्माण विभाग से देवघर जिले में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य धीमा है. निर्धारित समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है.
इसे लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव राजबाला वर्मा ने 15 अप्रैल को कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह समेत संवेदकों को रांची तलब किया था. सचिव ने कार्यपालक अभियंता व संवेदकों के साथ बैठक की.
उन्होंने कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण में हुई देरी पर नाराजगी जतायी व समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. समय पर काम नहीं होने पर संवेदकों पर विभागीय कार्रवाई की भी बात कही गयी है. सचिव ने जरमुंडी-बाराटांड़, सारठ-पालोजोरी बस्ती, चौपा-खोरीपानन रोड, मधुपुर-लहरजोरी व जसीडीह-दर्दमारा रोड का कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है.