चितरा: चितरा थाना क्षेत्र में चार लोगों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. 35 वर्षीय महिला ने चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 15 अप्रैल की सुबह पीड़िता अपनी बेटी को टय़ूशन भेजने क्वार्टर से निकली . इसी बीच करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताड़ाबहाल निवासी जग्गू मंडल, सुभाष मंडल, मुरली मंडल व बाधा मंडल उसके बेटे की कनपटी पर रिवॉल्वर रखा व कमरे में ले गये. दरवाजा अंदर से बंद कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
जाते-जाते आरोपितों ने पुलिस को शिकायत देने पर बेटे व बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के वक्त बेटी को भी दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. मामले की सूचना मिलते ही मधुपुर एसडीपीओ वीके चौधरी व पुलिस इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, चितरा थाना प्रभारी चंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पहुंचे. इस दौरान आसपास के क्वार्टर के लोगों से पूछताछ की. जांच के बाद पुलिस ने 376 डी के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. ‘‘ पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही सत्यता का पता चल पायेगा.
-वीके चौधरी, एसडीपीओ