14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन झा पथ में फायरिंग जांच में जुटी नगर पुलिस

देवघर: पंडित बीएन झा पथ में मंगलवार की शाम लगातार तीन फायरिंग करते हुए ऑटो सवार के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना पूर्व मुख्यमंत्री पं विनोदानंद झा के घर के समीप की है. घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रपोत्र सह मधुपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने फोन पर […]

देवघर: पंडित बीएन झा पथ में मंगलवार की शाम लगातार तीन फायरिंग करते हुए ऑटो सवार के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना पूर्व मुख्यमंत्री पं विनोदानंद झा के घर के समीप की है.

घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के प्रपोत्र सह मधुपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने फोन पर घटना की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिमेष नैथानी सहित थाना प्रभारी एनडी राय सशस्त्र बलों के साथ छानबीन के लिये घटनास्थल पहुंचे. श्री झा समेत आसपास के दुकानदारों, मुहल्ले वासियों व जीएल मोटर्स के स्टाफ से पूछताछ कर एसडीपीओ ने सभी का बयान मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया.

वहीं जीएल मोटर्स के सीसीटीवी के सिस्टम का सीपीयू जांच के लिये थाना लाया. इस बाबत एसडीपीओ ने कहा कि एक ऑटो सवार द्वारा लगातार तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकलने की शिकायत अभिषेक झा ने दी है. इसकी छानबीन के लिये पहुंचे. जांच चल रही है. अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों सहित कई से पूछताछ भी की गयी, लेकिन किसी ने फायरिंग करते हुए न देखा व न ही आवाज सुनने की बात कह रहे हैं.

क्या कहते हैं शिकायतकर्ता
अभिषेक आनंद झा ने कहा कि रांगा मोड़ की ओर से आ रही ऑटो सवार कुछ लोग उनके घर के सामने दो सौ गज की दूरी के बीच लगातार तीन फायरिंग करते हुए निकल गये. पहला फायरिंग राय भवन, दूसरा फायरिंग उनके घर के 20 फीट आगे व तीसरी फायरिंग जीएल मोटर्स शो रूम के पास हुआ. भविष्य में कोई वारदात न हो और पुलिस गश्ती बढ़े, इसके लिये थाने को सूचित किया. घटना की वे लिखित शिकायत भी पुलिस को दे रहे हैं ताकि इलाके की सुरक्षा बढ़े व नियमित गश्ती हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें