19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जातियों का होगा महासम्मेलन

चितरा: रविवार को चितरा के सहरजोरी मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की ओर से दलित पिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ प्रखंड से बड़ी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचे समर्थकों के बीच एक हजार दिन में विधानसभा […]

चितरा: रविवार को चितरा के सहरजोरी मैदान में कृषि मंत्री रणधीर सिंह की ओर से दलित पिछड़ा सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के सारठ, पालोजोरी व करमाटांड़ प्रखंड से बड़ी संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचे
समर्थकों के बीच एक हजार दिन में विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों का ब्योरा पुस्तक का भी वितरण किया गया. कृषि मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता के नौकर हैं, जनता उनकी मालिक. कहा कि उनके पहले के विधायकों ने अपना हिसाब नहीं दिया और न ही दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मानित किया है. कहा कि अभी तो सिर्फ जाति विशेष का सम्मेलन किया जा रहा है. इस से विरोधी काफी परेशान हैं. लोकसभा चुनाव के पूर्व सभी जातियों को लेकर महासम्मेलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले के विधायकों ने जाति-पाति के नाम पर समाज को तोड़ने का काम किया है.

कहा कि दलित व पिछड़ा वर्ग शोषित परिवार है. यह भी कहा कि 2019 में जब हम वोट मांगने आयेंगे तो 81 विधानसभा में सारठ विकास के मामले में नंबर वन होगा. कहा कि विधानसभा क्षेत्र में एक भी मंदिर अधूरा नहीं रहेगा. सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. कहा कि विरोधी जनता का भला नहीं चाहते हैं. कहा कि आने वाले दिनों में सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को 24 घंटे बिजली दी जायेगी.

चितरा के मालोडीह में 16 करोड़ की लागत से 132 मेगावाट का पावरग्रिड बनवाया जा रहा है. कहा कि पालोजोरी में 102 करोड़ की लागत से 220 मेगावाट का पावरग्रिड बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. 10 करोड़ की लागत से पालोजोरी में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्वीकृति दिलायी गयी है. मौके पर महेंद्र प्रसाद राणा, चांदो मंडल, हेमंत महतो, धनंजय यादव, गुलाब यादव, युगल यादव, माथुर महतो, देबू पोद्दार, गणेश मंडल, मुखिया गोपीन रजवार, नीलांबर मंडल, उमेश यादव, मणिलाल मंडल, वैद्यनाथ पाल, मुखिया प्रतिनिधि जतन महतो, जगन्नाथ रवानी, अशोक रवजार, महादेव महरा, लक्ष्मण दास, प्रमोद दास, हूरो पंडित, पिंटू वर्मा, आशीष रूज, रूसीलाल राणा, लक्ष्मण मंडल के अलावा सुब्रत चौधरी, रणवीर सिंह, गुड्डू सिंह, सुधीर कुमार मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें