इकोनाॅमिक्स में होगी 80 मार्क्स की थ्योरी

रांची/देवघर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड के इकोनॉमिक्स विषय के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. इसके तहत अब विद्यार्थियों को इस विषय में प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. इसके अलावा फाइनल परीक्षा में अब 80 अंकों की थ्योरी और 20 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क होगा. सीबीएसइ ने यह बदलाव तीन साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 10:03 AM
रांची/देवघर: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं बोर्ड के इकोनॉमिक्स विषय के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. इसके तहत अब विद्यार्थियों को इस विषय में प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. इसके अलावा फाइनल परीक्षा में अब 80 अंकों की थ्योरी और 20 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क होगा. सीबीएसइ ने यह बदलाव तीन साल से मिल रहे शिक्षकों के फीडबैक के आधार पर किया है. विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट वर्क फाइनल परीक्षा से पहलेकर लेना होगा. इस वर्ष यह प्रोजेक्ट जनवरी तक बना कर जमा कर देना है. इसके बाद से 15 फरवरी से फाइनल प्रैक्टिकल होगा.
पहली बार हुआ है लागू

सीबीएसइ बोर्ड की ओर से इस नियम को पहली बार लागू किया गया है. ऐसे में अब 12वीं में इकोनॉमिक्स पढ़ने वाले विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल करने का मौका भी मिलेगा. अभी तक सामान्यत: कॉमर्स और मानविकी विषयों में विद्यार्थी इकोनॉमिक्स को रेगुलर और विज्ञान के विद्यार्थी ऑप्शनल के रूप में पढ़ते हैं. बोर्ड ने देशभर के सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के इकोनॉमिक्स के सीनियर शिक्षकों से इस संबंध में फीडबैक मंगाया था.

नोटबंदी पर भी होगा प्रोजेक्ट वर्क
इकोनॉमिक्स प्रोजेक्ट में रेगुलर टॉपिक और किताब की छह यूनिट में से प्रोजेक्ट का चयन विद्यार्थियों को करना होगा. रेगुलर विषयों में से विमुद्रीकरण और नोटबंदी जैसे विषय भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा पाठ्यपुस्तकों में सुझाये गये विषयों को भी शामिल किया जा सकता है. साथ ही विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के विषय ग्राउंड रियलिटी के साथ-साथ सेल्फ असेस्मेंट भी करना होगा. इसका लाभ उन्हें भविष्य में मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version