एजेंट से की लूटपाट पिस्टल से सिर फोड़ा
क्राइम. छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मोबाइल सहित नगद 12000 रुपये, दो चेक व कागज से भरा बैग छीना दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया सोनवा स्कूल के समीप की घटना देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया के आगे सोनवा स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधियों […]
क्राइम. छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोबाइल सहित नगद 12000 रुपये, दो चेक व कागज से भरा बैग छीना
दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया सोनवा स्कूल के समीप की घटना
देवघर : मोहनपुर थानांतर्गत रिखिया के आगे सोनवा स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक नेटवर्किंग कंपनी के एजेंट से मोबाइल सहित 12 हजार रुपये लूट लिये. घटना सोमवार देर शाम करीब 7:30 बजे की है. दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने एजेंट हिरना गांव निवासी राजन कुमार केसरी को रोक कर हथियार के बल नकदी रुपया सहित मोबाइल आदि लूट लिया. घटना के बाद अपराधियों ने पिस्तौल के बट से उसके सिर के पिछले हिस्से में प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसी बीच सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था, जिसकी लाइट देख कर अपराधी फरार हो गये. बताया जाता है कि हर दिन की तरह राजन अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी सोनवा स्कूल के पास पूर्व से घात लगाये उक्त दोनों बाइक सवार अपराधियों ने उसे रोक कर घटना को अंजाम दिया. इसी बीच दूर से एक ट्रैक्टर की रोशनी दिखाई पड़ी, तो उसे छोड़ कर वे लोग भाग गये. इसके बाद राजन किसी तरह बाइक चला कर लहूलुहान हालत में घर पहुंचा आैर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
परिजन उसे लेकर इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे.
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद राजन के सिर के पिछले हिस्से में दो जगह गंभीर जख्म होने की बात कही. डॉक्टर ने बताया कि चोट लगने के बाद उसे दो बार उल्टी हो गयी है. ऐसे में सिटी स्कैन कराने व उसे भर्ती कर इलाज कराने की सलाह दी गयी है. मामले की सूचना डॉक्टर ने नगर थाना को भेज दी है. राजन ने बताया कि अपराधियों ने उसके पास से नकदी 12000 रुपये, ग्राहकों का दिया गया 9911 रुपये व 16 हजार रुपये का दो चेक, कागजात से भरा बैग व मोबाइल लूट लिये.