अपराध: साइबर क्राइम की योजना बनाते पकड़े गये दो आरोपित भेजे गये जेल
पालोजोरी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालोजोरी के रघुनाथपुर व सोनातर गांव से पकड़े गये साइबर अपराध के दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के मोजाहिद अंसारी व सोनातर के आरिफ मियां को रंगे हाथ पकड़ा गया था. बताया कि पकड़े गए […]
पालोजोरी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालोजोरी के रघुनाथपुर व सोनातर गांव से पकड़े गये साइबर अपराध के दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के मोजाहिद अंसारी व सोनातर के आरिफ मियां को रंगे हाथ पकड़ा गया था.
बताया कि पकड़े गए दोनों युवक साइबर अपराध करने की फिराक में थे, इसी क्रम में किसी ने इनकी बात सुन ली और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही छापेमारी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक दो साल पूर्व पालोजोरी थाना में कांड संख्या 83/2015 के तहत दर्ज कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त हैं.
इस मामले में नामजद दो युवक शमशाद नूरानी व तस्लीम अंसारी साइबर क्राइम को अंजाम देने के बाद आरिफ मियां व मोजाहिद के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करते थे. ऐसा दोनों के बैंक खातों को खंगालने पर पता चला है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मोजाहिद 2015 में कांड संख्या 83/2015 के तहत दर्ज मामले का एक नामजद शमशाद नूरानी का सगा छोटा भाई है.