कहा कि उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में कब्रिस्तानों की घेराबंदी करायी. 42 मस्जिदों में वजूखाना बनवाया व 16 मदरसों में कमरे बनवाए. कहा कि कोल इंडिया से 29 करोड़ रुपया लेकर जनाजा शेड व निकाह भवन बनवायेंगे. कहा कि पांच हजार से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोगों को बीमारी में इलाज कराने के लिए मदद की.
भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा के रेहान रजा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष पैगाम अंसारी, जेउल रहीम, मंसूर आलम, मौलाना मुस्तकीन, मौलाना अली अशरफ, अलविन मिर्जा, सफीक, हाजी रफीक, मौलाना आजाद, नसीम, असीम अंसारी, मुबारक अंसारी, मुखिया फिरोज, मजीद, रहमान, नौशाद इम्तियाज, मंसूर, मुबारक आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विष्णु प्रसाद राय, चंदन सिंह, संजय महतो, सुकुमार मंडल, रणवीर सिंह, सुब्रत चौधरी, रामदास चौधरी, दिलीप सिंह, रघुनंदन सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सम्मेलन के समापन के मौके पर कव्वाली का आयोजन किया गया. इसमें नवल भारती एंड ग्रुप ने कव्वली प्रस्तुत की.