बोर्ड की बैठक में लहराया प्रभात खबर

देवघर. बोर्ड की बैठक में वार्ड 28 के पार्षद रवि राउत ने शहर में गंदगी होने की बात उठायी. उन्होंने कहा कि छठ पर्व एक दिन बाद से शुरू हो रहा और शहर में गंदगी का ढेर है. इस पर सीइओ संजय कुमार सिंह ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि शहर में गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 10:04 AM
देवघर. बोर्ड की बैठक में वार्ड 28 के पार्षद रवि राउत ने शहर में गंदगी होने की बात उठायी. उन्होंने कहा कि छठ पर्व एक दिन बाद से शुरू हो रहा और शहर में गंदगी का ढेर है. इस पर सीइओ संजय कुमार सिंह ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि शहर में गंदगी नहीं है. सफाई हो रही है. यह सुन पार्षद ने प्रभात खबर के सोमवार के अंक में छपी गंदगी की तसवीर दिखाते हुए कहा कि इन तसवीरों को देखें.

इस पर सीइओ ने कहा कि सभी तसवीरें एक ही जगह की हैं, इस पर पार्षद राउत ने सच से मुंह नहीं मोड़ने की बात कहते हुए कहा कि एक तो अखबार आइना दिखा रहा और हम मुंह चुरा रहे, यह गलत है. उन्होंने अखबार लहराते हुए अपनी नाराजगी जतायी. पार्षद ने कहा कि नगर की जनता सफाई के नाम पर काफी टैक्स दे रही है. फिर भी शहर साफ नहीं हो पा रहा है. इससे जनप्रतिनिधियों की बदनामी हो रही है. निगम प्रशासन को सफाइकर्मियों की संख्या बढ़ानी चाहिए. गाड़ी का फेरा भी बढ़े, तभी बात बनेगी.

इन पर भी हुई चर्चा
पाइप लाइन का विस्तारीकरण, आवारा कुत्ता की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने, पौधरोपण, भूमिहीनों की सूची पार्षदों को उपलब्ध कराने, स्वच्छ भारत मिशन के सफल होने पर सफाई निरीक्षण अजय कुमार व सीइओ संजय कुमार को सम्मानित करने पर चर्चा की गयी.

बैठक में पार्षद गुलाब मिश्र, रीता चौरसिया, शुभलक्ष्मी देवी, मृत्युंजय राउत, रेणु सर्राफ, मिथिलेश चरण मिश्र, दिनेश यादव, कन्हैया झा, वशिष्ठ नारायण सुमन, संजू देवी, शैलजा देवी, बिहारी महतो, रवि राउत, सांसद प्रतिनिधि देवता पांडेय, बमबम झा, मंटू नरौने, एसइ रमेश झा आदि मौजूद थे.
ये प्रस्ताव हुए पारित
वार्ड-22 स्थित भूरभुरा मोड़ में निगम की जमीन पर बनेगा वेंडर जोन
पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से लगेगी रोक
छठ पूजा के बाद पांच साल तक के बच्चों के लिए लगाया जायेगा आधार कैंप
आवास योजना में गड़बड़ी पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
वार्ड समिति का किया जायेगा गठन
आवास योजना के पेमेंट लिस्ट की एक कॉपी पार्षदों को दी जायेगी
सैप्टिक टैंकर संचालन के लिए निगम को देना होगा प्रति वर्ष एक हजार रुपये शुल्क
सीसीटीवी कैमरा के पोल पर विज्ञापन लगाने का लगेगा शुल्क

Next Article

Exit mobile version