अपराध: कई साइबर आराेपियों के नाम का खुलासा, रानीबांध गांव से साइबर आरोपित संदीप को दबोचा
सारठ: एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना पर सारठ पुलिस ने रानीबांध व नयाखराना गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार किया है. कई आरोपित फरार हो गये.थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर कांड संख्या -188/2017 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि 66 बी, सी, डी के […]
सारठ: एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना पर सारठ पुलिस ने रानीबांध व नयाखराना गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार किया है. कई आरोपित फरार हो गये.थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर कांड संख्या -188/2017 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34 भादवि 66 बी, सी, डी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया है कि गुप्त सूचना मिली कि रानीबांध एंव नया खरना गांव के संदीप यादव समेत कई लोगों द्वारा बैंक अधिकारी बन कर लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. सूचना के बाद थाना प्रभारी ने खुद के नेतृत्व में सअनि ललन कुमार, रबीन्द्र सिंह, अकील अहमद, बीआर पाल के साथ छापेमारी दल गठित कर रानीबांध गांव के संदीप यादव के घर घेराबंदी कर तलाशी ली.
इसमें पुलिस को ओप्पो, सैमसंग के मोबाइल व कई सिम कार्ड, आधार कार्ड, एसबीआई का ग्रीन कार्ड, वोटर कार्ड मिला है. बरामद कागजात व मोबाइल के बारे में दबोचे गये संदीप ने बताया कि वे लोग नया खरना गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक अधिकारी बन कर साइबर अपराध करते हैं. ठगी के पैसों को आधा-आधा बांट लेते हैं. प्राथमिकी में संदीप यादव के अलावे दीपक दास, निरंजन दास, उत्तम दास, बबलू दास, पाटव मेहरा सभी नया खरना गांव को भी आरोपी बनाया गया है. अारोपी संदीप काे स्वास्थ्य जांच करा कर जेल भेज दिया गया है.