15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर घाटों व शहर में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

देवघर : श्रद्धा व आस्था का महापर्व छठ 26 व 27 अक्तूबर को मनाया जाना है. पर्व की तैयारी को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी की अोर से संयुक्त जिलादेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत शहर के डढ़वा नदी, शिवगंगा व नंदन पहाड़ स्थित जलाशय पर श्रद्धालु काफी […]

देवघर : श्रद्धा व आस्था का महापर्व छठ 26 व 27 अक्तूबर को मनाया जाना है. पर्व की तैयारी को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी की अोर से संयुक्त जिलादेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत शहर के डढ़वा नदी, शिवगंगा व नंदन पहाड़ स्थित जलाशय पर श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचते हैं. पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कहां किसकी प्रतिनियुक्ति : दंडाधिकारी के तौर पर श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, डाबर ग्राम ग्रिड स्टेशन पर दंडाधिकारी संजीव कुमार रंजन, शिवगंगा की तरफ जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, डढ़वा नदी की व्यवस्था के लिए जीएम, डीआइसी दिलीप कुमार शर्मा, नंदन पहाड़ स्थित जलाशय की व्यवस्था के लिए भू-संरक्षण पदाधिकारी गोपाल प्रसाद ठाकुर, टावर चौक से डढ़वा नदी तक गश्ती नंबर-वन में एमअो शिवेंद्र लाल मानिक, टावर चौक से शिवगंगा व शहर के प्रमुख मार्ग पर गश्ती नं-2 में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशोर कुमार, सत्संग चौक से नंदन पहाड़ स्थित जलाशय तक गश्ती नं-3 एमअो सुरेंद्र दास, नौलखा आश्रम जलाशय में भवन प्रमंडल के प्राक्कलक धर्मदेव राम, नावाडीह घाट पर(अजय नदी) की व्यवस्था के लिए बीडीअो रजनीश कुमार, रोहिणी घाट के लिए को-अॉपरेटिव अॉफिसर मोहन झा पुलिस अधिकारियों व बल के साथ प्रतिनियुक्त किये गये हैं.पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए 26 अक्तूबर की शाम तीन बजे से छह बजे तक अौर दिनांक 27 अक्तूबर को प्रात: चार बजे से सुबह सात बजे तक देवघर स्टैंड व जसीडीह से कोई भी यात्री गाड़ी जसीडीह व देवघर के लिए नहीं खुलेगी. जबकि निजी व सरकारी गाड़ियां भी उपरोक्त समय पर सत्संग चौक से आगे डढ़वा नदी की अोर नहीं जायेंगी.

पैदल ही डढ़वा नदी तक जायेंगे. आवश्यक परिस्थिति में वाहनों को सत्संग-रोहिणी होकर जाने की अनुमति होगी. जसीडीह से डढ़वा नदी की अोर आने वाले वाहनों को डाबर ग्राम ग्रिड स्टेशन के पास ही रोक दिया जायेगा. शिवगंगा व नंदन पहाड़ जलाशय पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के सहयोग से जलाशय में डूबने से बचाने के उपाय करेंगे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व बल सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हर संभव प्रयास करेंगे. एसडीअो देवघर व मधुपुर तथा. एसडीअो व एसडीपीअो वरीय प्रभार में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें