हरियाणा के करनाल में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव, देवघर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

देवघर : हरियाणा के करनाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव व अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन हारमनी 2017 में एएस कॉलेज देवघर छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. 28 अक्तूबर तक चलने वाले सम्मेलन का आयोजन अल्फा इंटरनेशनल सिटी में चल रहा है. कार्यक्रम का उद्धघाटन हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने किया. उद्घाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 8:14 AM
देवघर : हरियाणा के करनाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव व अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन हारमनी 2017 में एएस कॉलेज देवघर छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. 28 अक्तूबर तक चलने वाले सम्मेलन का आयोजन अल्फा इंटरनेशनल सिटी में चल रहा है. कार्यक्रम का उद्धघाटन हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने किया.

उद्घाटन के मौके पर भारतीय तिरंगा को लहराते हुए देवघर के राजेंद्र कुमार साव ने टीम की अगुआई की. सम्मेलन में भारत के 29 राज्य व सात केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा रूस,ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूएसए, इंडोनेशिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, चेक रिपब्लिक, हांगकांग, यूएइ व श्रीलंका की युवा टीम ने अपने-अपने देश के संस्कृति, सभ्यता आदि से लोगों को अवगत करायेंगे.

इसका उद्देश्य युवाओं को सेमिनार के माध्यम से प्रेरित करना है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, कैशलेस भारत, नशामुक्त समाज, आतंकवाद के खिलाफ युवाओं की भूमिका आदि के बारे में युवाओं एवं लोगों को जानकारी दी जायेगी. झारखंड की टीम में एएस कॉलेज देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक राजेंद्र कुमार साव के अलावा पूजा केसरी, अनामिका कुमारी शामिल हैं. युवा टीम ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से अपने प्रांत के साथ देवघर जिले का नाम रोशन करने का मौका मिला है.

Next Article

Exit mobile version