अपराध: बंपास टाउन में बैंककर्मी के घर हुई वारदात, तीन लाख के आभूषण चोरी
देवघर: बंपास टाउन बैजनाथ गार्डेन के समीप निवासी बैंककर्मी राकेश कुमार के घर से सोमवार को दिनदहाड़े गोदरेज में रखे तीन लाख से अधिक के जेवरात चोरी हो गये. इस संबंध में गृहस्वामी ने लिखित शिकायत नगर थाना में दी है. मामले में फ्रीज मरम्मत करने घर आये दो तकनीशियन को आरोपित बनाया गया है. […]
देवघर: बंपास टाउन बैजनाथ गार्डेन के समीप निवासी बैंककर्मी राकेश कुमार के घर से सोमवार को दिनदहाड़े गोदरेज में रखे तीन लाख से अधिक के जेवरात चोरी हो गये. इस संबंध में गृहस्वामी ने लिखित शिकायत नगर थाना में दी है.
मामले में फ्रीज मरम्मत करने घर आये दो तकनीशियन को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि गृहस्वामी की पत्नी ने गोदरेज से निकाल कर उन लोगों को फ्रीज का गारंटी कार्ड देने के बाद चाबी वहीं बगल में टांग दी थी. इसके बाद पड़ोस से अपनी बच्ची को लाने चली गयी.
इसी बीच गोदरेज खोल कर उन मलोगों ने दो सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, डायमंड अंगूठी, अंगूठी व मांगटीका की चोरी कर ली. गृहस्वामी के अनुसार चोरी गये जेवरात की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस उक्त दोनों तकनीशियनों को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से परहेज कर रही है.