देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में मंदिर प्रबंधन उप समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें एसपी ए विजयालक्ष्मी प्रशिक्षु आइएएस करण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव ,एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी बीके झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज पुरोहित संघ के दुर्लभ मिश्र, विनोद दत्त […]
देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय में मंदिर प्रबंधन उप समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें एसपी ए विजयालक्ष्मी प्रशिक्षु आइएएस करण सत्यार्थी, अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव ,एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी बीके झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज पुरोहित संघ के दुर्लभ मिश्र, विनोद दत्त द्वारी आदि शामिल हुए.
बैठक में आगामी 16 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संभावित देवघर आगमन के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने मंदिर में महामहिम की पूजा-अर्चना से संबंधित तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. साथ ही मंदिर में किस प्रकार पूजा-अर्चना करानी है व मंदिर प्रांगण एवं गर्भ गृह में कौन-कौन उपस्थित रहेंगे, आदि पर चर्चा की गयी.
इस दौरान मंदिर में स्थानों पर टूटे फर्श की वजह से श्रद्धालुओं को हो रही कठिनाइयों के समाधान हेतु उपायुक्त द्वारा फर्श के पत्थरों की मरम्मत किये जाने के साथ-साथ इनके बीच के रिक्त स्थानों को भरे जाने का निर्देश
दिया गया.