साइबर अपराध में संलिप्त तीन को पकड़ा

मधुपुर: थाना क्षेत्र के रूपाबाद में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोनी का एक टीवी, चार मोबाइल, दो एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया है. बताया जा है कि जब्त मोबाइल में पैसा निकासी से संबंधित अलग अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 7:53 AM
मधुपुर: थाना क्षेत्र के रूपाबाद में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोनी का एक टीवी, चार मोबाइल, दो एटीएम कार्ड आदि सामान बरामद किया है. बताया जा है कि जब्त मोबाइल में पैसा निकासी से संबंधित अलग अलग कंपनी के एप भी मिले हैं. इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि एसपी ए विजयालक्ष्मी व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर रूपाबाद में छापेमारी की गयी.

मौके से पंकज कुमार दास, उसका भाई पवन कुमार दास, रूपाबाद के करियाटांड टोला निवासी मनोज कुमार दास को गिरफ्तार किया. जबकि मनोज का भाई भूदेव दास भाग निकला. इन लोगों के पास से जब्त दो बैंक खातों की जांच से पता चला है कि साइबर ठगी कर एक खाता से 4 लाख 62 हजार व दूसरे खाते से 77 हजार 735 रुपये की निकासी की गयी है.

इनसे सोनी टीवी व साउंड सिस्टम समेत कई सामानों की खरीदारी की गयी है. पूछताछ में बताया कि वे लोग गूगल से एरिया कोड निकाल कर सीरियली नंबर पर फोन करते थे और खुद को बैंक प्रबंधक बता कर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर व गुड़गांव समेत कई जगह ठगी की है. छापेमारी में इंस्पेक्टर इंचार्ज के अलावे एसआई जेपी तिर्की, सौकत खान, जमशेद आलम, दिनेश प्रसाद, अनीस कुमार सिंह आदि शामिल थे. मामले में एसआई श्री तिर्की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version