मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत, जहर खाकर गर्भवती की मौत
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा गांव की एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम रूपाली देवी(19)पति सुबल राणा है. उसका मायके सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कलोड़िया गांव में है. इस मामले में मृतका के पिता महादेव राणा ने कुंडा पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में दामाद सुबल राणा समेत […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खरवा गांव की एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम रूपाली देवी(19)पति सुबल राणा है. उसका मायके सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कलोड़िया गांव में है. इस मामले में मृतका के पिता महादेव राणा ने कुंडा पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में दामाद सुबल राणा समेत बेटी के ससुराल वालों(सास,ससुर नुनेश्वर राणा, देवर सुजीत व रंजीत पर जहर खिला कर जान मारने की शिकायत की है. शिकायत पाकर कुंडा पुलिस ने मृतका के पति सुबल राणा को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, इस मामले को लेकर देर शाम मोहनपुर थाना के एएसआइ एके वर्मा कुंडा थाना पहुंचे व फर्द बयान लेकर वापस लौट गये.
क्या है फर्द बयान में
पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता महादेव राणा ने अपने बयान में कहा है कि, उसकी बेटी रूपाली की शादी महज सात माह पहले ही अपनी क्षमता के अनुसार दान -दहेज देकर पूरे विधि-विधान से नुनेश्वर राणा के पुत्र सुबल राणा से शादी करायी थी. एक-दो माह तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. मगर उसके बाद बाइक व एलसीडी की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे.
कई बार उसने अपनी मां से घटना का जिक्र किया. पहले तो लगा सब कुछ ठीक हो जायेगा, मगर जब स्थिति नहीं बदली तो पंचायत कर समझाने का प्रयास किया. मगर कोई सुधार नहीं हुआ. आखिरकार उनकी बेटी की आज जान चली गयी. आरोप लगाया कि मौत के लिए दामाद, बेटी के सास-ससुर व दो देवर रंजीत व सुजीत भी घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार हैं. फिलहाल फर्द बयान पाकर मोहनपुर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.