चितरा : सारठ-सिकटिया सड़क मार्ग में नारगी मोड़ के निकट शुक्रवार को जेसीबी की चपेट में आने से पंडूवा निवासी विवेक राय की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसके बाद आक्रोसित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर घंटों सड़क जाम किया. वेतन मद से 25 हजार रुपए व सहायता करने मृतक के परिजनों को व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद आवागमन चालू हुआ. बताया जाता है कि विवेक देवघर से अपना पैतृक आवास पंडूवा जा रहा था. इस दौरान वह नारंगी मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही जेसीबी मशीन की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी.
Advertisement
हादसे में मौत पर लगाया जाम
चितरा : सारठ-सिकटिया सड़क मार्ग में नारगी मोड़ के निकट शुक्रवार को जेसीबी की चपेट में आने से पंडूवा निवासी विवेक राय की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसके बाद आक्रोसित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर घंटों सड़क जाम किया. वेतन मद से 25 हजार रुपए व सहायता करने मृतक के परिजनों को […]
घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री रणधीर सिंह
दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम किया गया. पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने पर जाम हटाया नहीं जा सका. घटना स्थल पर पहुंच कर मंत्री रणधीर सिंह ने आर्थिक सहायता की. साथ ही मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा, विवेकानंद योजना के तहत 50 हजार रुपए अनुदान देने व बीमा कंपनी से मुआवजा दिलाने की बातें कही. आश्वासन मिलने के बाद लोग सड़क जाम से हटे. उधर मृतक के गांव में मातम-सा माहौल है. मौके पर उदय सिंह, प्रदीप सिंह, गुड्डू सिंह, बिट्टू सिंह, विक्रम सिंह सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, इंस्पेक्टर बीके सिंह, लोहिया उरांव व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement