नाबालिग से गैंगरेप आरोपित गिरफ्तार
बरहेट : थाना क्षेत्र के गुमानी नदी गैस गोदाम के समीप एक आदिवासी 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बरहेट बाजार से अपने बुआ के घर गांव गयी थी. मंगलवार कि संध्या अपने चचेरे भाई के साथ गुमानी नदी बांध के रास्ते बरहेट […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के गुमानी नदी गैस गोदाम के समीप एक आदिवासी 13 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बरहेट बाजार से अपने बुआ के घर गांव गयी थी. मंगलवार कि संध्या अपने चचेरे भाई के साथ गुमानी नदी बांध के रास्ते बरहेट लौट रही थी. इसी दौरान गैस गोदाम के सामने संध्या करीब 5:30 बजे तीन अपराधियों ने नाबालिग के भाई को मार पीट कर भगा दिया.