दंपती पर चाकू-कटारी से हमला, एफआइआर
देवघरः पूर्व से चले आ रहे संपत्ति विवाद में नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन निवासी एक दंपती पर गुरुवार सुबह जानलेवा हमला किया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ दंपती मनोज कुमार शर्मा व उनकी पत्नी अनुपमा शर्मा को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल के बयान पर नगर थाने […]
देवघरः पूर्व से चले आ रहे संपत्ति विवाद में नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन निवासी एक दंपती पर गुरुवार सुबह जानलेवा हमला किया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ दंपती मनोज कुमार शर्मा व उनकी पत्नी अनुपमा शर्मा को सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल के बयान पर नगर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले में विकास शर्मा उर्फ विक्की सहित रोहित कुमार शर्मा, विमल कुमार शर्मा उर्फ विटू को आरोपित बनाया गया है.
पूर्व से चला रहा है विवाद
प्राथमिकी में जिक्र है कि यह विवाद पूर्व से चला आ रहा है. घायल व आरोपित एक ही परिवार के हैं. रिश्ते में सभी भाई-भतीजे हैं. मनोज ने बयान में जिक्र किया है कि आरोपितों ने उनके पिता मानिक चंद्र शर्मा को उल्टा समझा कर पक्ष में कर लिया है. पूर्व में पिता द्वारा मनोज पर नगर थाना कांड संख्या 10/13 दर्ज कराया था.
पुलिस ने सिविल डिसपुट बता कर फॉल्स किया था मामला
पुलिस ने अनुसंधान में सिविल डिसपुट का मामला पाकर केस को ही फॉल्स कर दिया था. इस वजह से आरोपित लोग गुस्से में थे. मारपीट की धमकी देते थे. उसी नाराजगी में अहले सुबह साढ़े तीन बजे अपने को मुन्ना बता कर विकास ने दरवाजा खोलवाया. अचानक चाकू व कटारी से हमला कर पति-पत्नी को घायल कर दिया और वे लोग घटना के बाद भाग गये. उधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.