सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

मधुपुर: भिरखीबाद-सतसंगनगर मुख्य पथ पर बुढ़ैय के निकट सड़क दुर्घटना में 32वर्षीय अर्पण मरांडी की मौत हो गयी. वहीं अनिल मरांडी नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुढ़ई के पास मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया. बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर निवासी अर्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2017 9:50 AM
मधुपुर: भिरखीबाद-सतसंगनगर मुख्य पथ पर बुढ़ैय के निकट सड़क दुर्घटना में 32वर्षीय अर्पण मरांडी की मौत हो गयी. वहीं अनिल मरांडी नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुढ़ई के पास मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया. बताया जाता है कि मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलजोर निवासी अर्पण मरांडी गांव के ही अपने मित्र अनिल के साथ लखनगड़िया स्थित गोशाला मेला से बाइक पर सवार होकर बुढ़ैय होते हुए अपने गांव लौट रहा था.
इसी क्रम में सामने से आ रहे ट्रक व बोलेरो के कारण बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया और बीच सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा. घटना में अर्पण की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि घायल को बुढ़ैय पुलिस पिकेट के जवानों ने इलाज के लिए देवघर अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बुढ़ैय में सड़क को तकरीबन तीन घंटे तक अवरुद्ध कर दिया. अंचलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, बुढ़ैय के मुखिया अशोक राजहंस व मधुपुर थाना के अधिकारी आदि पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया जा सका.
दिया सहायता रािश
अंचलाधिकारी ने अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 1100 रुपये मदद किया. वहीं पारिवारिक लाभ के तहत मिलने वाली राशि देने की घोषणा की. घटना को लेकर मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version