Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 02:57 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

तीन वर्षों से अटकी 30 मध्यम सिंचाई योजना

Advertisement

देवघर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से देवघर जिले में कुल 30 मध्यम सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार व संरक्षण (ट्रीपलआर) कार्य होना है, लेकिन पिछले तीन वर्षों से यह योजनाएं राज्य सरकार के पास लटकी हुई है. केंद्रीय जल आयाेग की पहल पर देवघर जिले के पुराने बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रस्ताव अक्तूबर […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
देवघर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से देवघर जिले में कुल 30 मध्यम सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार व संरक्षण (ट्रीपलआर) कार्य होना है, लेकिन पिछले तीन वर्षों से यह योजनाएं राज्य सरकार के पास लटकी हुई है. केंद्रीय जल आयाेग की पहल पर देवघर जिले के पुराने बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार करने के लिए प्रस्ताव अक्तूबर 2013 में ही मांगा गया था.

लघु सिंचाई रुपांकण प्रमंडल से नौ प्रखंडों के 30 तालाबों को चिह्नित कर करीब 12.5 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया. कुल 30 मध्यम सिंचाई योजना सेे लगभग तीन हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई व मछली पालन बड़े पैमाने पर करने का लक्ष्य है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा योजनाओं की सूची रांची मुख्यालय को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन अब तक योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी गयी.

इन मध्य सिंंचाई योजना का होना है जीर्णोद्धार
मोहनपुर प्रखंड के मधुवन मध्यम सिंचाई योजना, पुनसिया मध्यम सिंचाई योजना, बाबूपुर मध्यम सिंचाई योजना, सलगती मध्यम सिंचाई योजना, रांगा मध्यम सिंचाई योजना, रुपायडीह मध्यम सिंचाई योजना व हेठअंबाकुरा मध्यम सिंचाई योजना. सारवां प्रखंड के टिकोरायडीह मध्यम सिंचाई योजना, बीचगढ़ा मध्यम सिंचाई योजना, कानूबांध मध्यम सिंंचाई योजना, जरका बांध मध्यम सिंचाई योजना, डहुआ मध्यम सिंचाई योजना. करौं प्रखंड के दासडीह मध्यम सिंचाई योजना, भवानीपुर मध्यम सिंचाई योजना, गोविंदपुर मध्यम सिंचाई योेजना, जमाडाबर मध्यम सिंचाई योजना, सोनबांक मध्यम सिंचाई योजना, कमलिया मध्यम सिंचाई योजना. मारगोमुंडा प्रखंड में किसनपुर मध्यम सिंचाई योजना, बसकूपी मध्यम सिंचाई योजना. देवीपुर प्रखंड में भिनसरिया मध्यम सिंचाई योजना. सोनारायठाढ़ी प्रखंड में ठाढ़ीलपरा मध्यम सिंचाई योजना, सरकण्डा मध्यम सिंचाई योजना. मधुपुर प्रखंड में मिसरना मध्यम सिंचाई योजना व गनगनियां मध्यम सिंंचाई योजना. सारठ प्रखंड में सबैजोर मध्यम सिंचाई योजना, भतरिया मध्यम सिंचाई याोजना. पालोजोरी प्रखंड में कुंजोरा पंचायत के मधुपुर मध्यम सिंचाई योजना व जगदीशपुर मध्यम सिंचाई योेजना का जीर्णोद्धार है.
सरकार देने को भी तैयार
लघु सिंचाई विभाग के अनुसार, केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने राज्य सरकार को ट्रीपलआर योजनाओं के मद में राशि भी देने को तैयार है. अब राज्य सरकार से उक्त सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति व टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य चालू करना था. जीर्णोद्धार के अभाव में उक्त बड़े तालाब में बरसात का पानी भी सही ढंग से स्टाेर नहीं हो पाता है. अगर जीर्णोद्धार हुआ तो तालाब के पानी से आसपास सैकड़ों जमीन में सालों भर खेती हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें