22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड छात्रों को अभ्यास पाठ के लिए चाहिए नजदीक का स्कूल

देवघर : हिंदी विद्यापीठ के बीएड विद्यार्थियों को अभ्यास पाठ व अवलोकन पाठ के लिए दूर के विद्यालय आवंटित किये जाने पर जम कर विरोध किया. छात्रों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव कर दिया. इंतजार के बाद डीइओ अशोक कुमार शर्मा कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अभाविप कार्यकर्ताओं के […]

देवघर : हिंदी विद्यापीठ के बीएड विद्यार्थियों को अभ्यास पाठ व अवलोकन पाठ के लिए दूर के विद्यालय आवंटित किये जाने पर जम कर विरोध किया. छात्रों ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर कार्यालय का घेराव कर दिया. इंतजार के बाद डीइओ अशोक कुमार शर्मा कार्यालय पहुंचे. इसके बाद अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर छात्रों का प्रतिनिधि मंडल डीइओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने कहा कि अभ्यास पाठ के लिए आवंटित विद्यालयों की दूरी 40 से 50 किलोमीटर होने के कारण आवागमन में परेशानी के साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा.
पूर्व में भी लिखित में शिकायत दी गयी थी, लेकिन शिकायत को दरकिनार कर दिया गया. मांगों को पूरा कराने के लिए डीइओ कार्यालय का घेराव करना पड़ा. मौके पर विशाल सिंह, नेहा झा, अभिषेक कुमार झा, निशा कुमारी, विभा कुमारी, अभिनव कुमार, लोइस सोरेन, श्वेता कुमारी, किरण मंडल, गोविंद सिंह, ज्योति कुमारी, मयुरी कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा कुमारी, सुमिता कुमारी, सत्यजीत कुमार सिंह, नीतीश कुमार झा, दिवाकर प्रसाद वरनवाल, राज मोहन आदि शामिल थे.
विभागीय सचिव के पत्र के आलोक में बीएड के विद्यार्थियों को अभ्यास पाठ के लिए विद्यालय आवंटित किया गया है. नियम के विरुद्ध कुछ भी नहीं किया गया है. कुछ विद्यार्थियों को कठिनाई है. उसे जानने के बाद कठिनाई को दूर किया जायेगा.
– अशोक कुमार शर्मा, डीइओ देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें