यात्री सुरक्षा में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई : सीसीएम
मधुपुर: मंगलवार को पूर्व रेलवे हावड़ा के सीसीएम सौमित्र विश्वास ने मधुपुर स्टेशन पहुंच कर स्टेशन परिसर का जायजा लिया. उनके साथ आसनसोल रेल मंडल के एसीएम राहुल कुमार मंडल भी थे. सीसीएम ने सबसे पहले स्टेशन के मुख्य द्वार पर जल जमाव को देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायत लगातार मिल […]
मधुपुर: मंगलवार को पूर्व रेलवे हावड़ा के सीसीएम सौमित्र विश्वास ने मधुपुर स्टेशन पहुंच कर स्टेशन परिसर का जायजा लिया. उनके साथ आसनसोल रेल मंडल के एसीएम राहुल कुमार मंडल भी थे. सीसीएम ने सबसे पहले स्टेशन के मुख्य द्वार पर जल जमाव को देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायत लगातार मिल रही है.
इसके समाधान के लिए स्थानीय रेल अधिकारी तत्पर नहीं है. इसके लिए उन्होंने स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि हर हाल में रेल यात्रियों को जल जमाव जैसी परेशानियों से निजात मिलनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म पर पानी की व्यवस्था व सफाई की जानकारी ली. उन्होंने प्लेटफॉर्म के नल पोस्ट के आसपास गंदगी को देख कर सेनेटरी इंस्पेक्टर को चेतावनी अविलंब सफाई कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण क्रम में उन्होंने पूछताछ कार्यालय का भी जायजा लिया. सेंट्रल केबिन पहुंच कर स्टेशन मास्टर से यात्री सुविधा के बारे में जानकारी ली. फर्स्ट एड बॉक्स में दवा उपलब्ध नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यात्री सुविधा व सुरक्षा में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी.
स्टेशन परिसर के उत्तरी छोर पर बुकिंग काउंटर मनमाने तरीके से खुलने व बंद होने की शिकायत पर कहा कि बुकिंग काउंटर बंद होने की शिकायत दोबारा मिली तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर एइएन एसके गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम, एसआइ पी जानी, एसीएमएस ए महथा समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.