मधुपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को ओबीसी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन शाखा मधुपुर के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर बैठक हुई. बैठक में संगठन के मंडल सचिव सह सहायक मंत्री अखिलेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में मधुपुर शाखा के स्थापना दिवस व राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. मौके पर महामंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेल कर्मियों के हित में रेल प्रशासन से मांग की गयी है कि सीआइजी की रिपोर्ट पर अविलंब कार्रवाई हो.