निर्णय: नगर निगम में स्वच्छता अभियान पर बैठक, आज से डोर टू डोर कचरा उठाव

देवघर : नगर निगम में स्वच्छता अभियान पर एक अहम बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीइअो संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में कार्याें की समीक्षा से लेकर शहर को स्वच्छता सर्वे में बेहतर अंक कैसे मिले व डोर टू डोर कचरा उठाव पर चर्चा की गयी. सीइओ ने कहा कि शहर में बुधवार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 11:12 AM
देवघर : नगर निगम में स्वच्छता अभियान पर एक अहम बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता सीइअो संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में कार्याें की समीक्षा से लेकर शहर को स्वच्छता सर्वे में बेहतर अंक कैसे मिले व डोर टू डोर कचरा उठाव पर चर्चा की गयी.
सीइओ ने कहा कि शहर में बुधवार से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने से डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम प्रारंभ हो जायेगा. निगम इसके लिए यूजर चार्ज लेगी. वहीं गुरुवार से घरों में भी विभाग डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम प्रारंभ करेगी. हालांकि आवासीय घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव ट्रायल के तौर पर 10 दिनों तक नि:शुल्क रहेगा. उसके बाद से मासिक शुल्क लिया जायेगा. इसके लिए सभी वार्डों में टैक्स दारोगा को रखा जा रहा है.
एक माह के अंदर चार सौ घरों को डस्टबीन
निगम की ओर से एक माह के अंदर चार सौ घरों को डस्टबीन देने का लक्ष्य रखा गया है. सभी घरों को गीले व सूखे कचरे के लिए दो-दो डस्टबीन एक हरा व दूसरा ब्लू रंग का दिया जायेगा.

40 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक शुल्क
हरेक होल्डिंग धारक को सफाई के एवज में न्यूनतम 40 रुपये से लेकर पांच हजार रुपया तक यूजर चार्ज भुगतान करना पड़ेगा. अगर बेवजह गंदगी फैलाते पकड़े गये तो जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है.
वार्ड के विकास में खर्च होगी यह राशि
यूजर चार्ज से प्राप्त राशि को उसी वार्ड के विकास पर खर्च किया जायेगा. यह जानकारी निगम के नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्र ने दी. श्री मिश्र ने बताया की हरेक वार्ड से ली जाने वाली राशि का हिसाब वार्ड के अनुसार ही रखना है.
गंदगी फैलाने पर निगम वसूलेगा जुर्माना
आवासीय भवन 100
दुकानदार 500
रेस्टोरेंट 1000
फास्ट फूड स्टॉल 100
किसे कितना शुल्क
कोटि शुल्क (रु प्रति माह)
आवासीय भवन 40
दुकान 80
रेस्टोरेंट 50
विवाह भवन 1000
धर्मशाला 200
होटल 500 से 5000
बेकरी फूड 150
फास्ट फूड स्टॉल 200
ठेला 80
पान दुकान 40
शॉपिंग एसी कॉम्प्लेक्स 2500
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 1500
स्कूल 500 से 2000
नर्सिंग होम 3000 से 5000
गैरेज 200 से 500
गोदाम 2000 से 5000

Next Article

Exit mobile version