संसद में उठेगा रूपलाल की मौत का मामला : जयप्रकाश

मोहनपुर. प्रखंड के भगवानपुर गांव में रूपलाल मरांडी की मौत को लेकर राजद ने सरकार के खिलाफ मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष उपवास सह धरना दिया. इस दौरान मुख्य अतिथि बांका के राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि रघुवर सरकार अहंकार में है, दूसरी ओर गरीब भूख से मर रहे हैं. राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 11:12 AM
मोहनपुर. प्रखंड के भगवानपुर गांव में रूपलाल मरांडी की मौत को लेकर राजद ने सरकार के खिलाफ मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष उपवास सह धरना दिया. इस दौरान मुख्य अतिथि बांका के राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि रघुवर सरकार अहंकार में है, दूसरी ओर गरीब भूख से मर रहे हैं.

राज्य में भूख से चार लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार जांच में लीपापोती कर रही है. उन्होंने कहा कि राजद रूपलाल की मौत को बेकार नहीं जाने देगी, संसद के शीतकालीन सत्र में यह मामला सदन में गूंजेगा. सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी व राज्य में रघुवर दास ने विकास के झूठे वायदे कर लोगों को ठगने का काम किया है. भाजपा के खिलाफ देश में ज्वालामुखी तैयार है, जो 2019 में फटनेवाली है. कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि यह बढ़ता झारखंड नहीं, मरता झारखंड है. यहां आदिवासी व गरीब भूख से मरने को विवश हैं.

चकाई विधायक सावित्री देवी ने कहा कि रूपलाल के परिजनों के साथ राजद खड़ी है. भाजपा स्वार्थी दल है. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीब व आदिवासी विरोधी है. इस सरकार में डीलर कालाबाजारी कर रहे हैं, वहीं पेंशन के लिए वृद्ध चक्कर लगा रहे हैं. रूपलाल की मौत में गलत जांच रिपोर्ट दी गयी. इससे पहले सांसद श्री यादव समेत सभी नेता रूपलाल के घर पहुंचे तथा परिजनों को अनाज, कपड़े, लालटेन व नगद पांच हजार रुपये दिये. इस मौके पर भूतनाथ यादव, अजय यादव, सुरेंद्र रमानी, नंदकिशोर यादव, रघुनाथ यादव, राजकिशोर यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव, नवीनदेव यादव, श्रीकांत यादव, रामदेव यादव, रंजीत प्रधान, नरेश यादव, रीता देवी, रंजन महथा, रढ़िया पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर यादव, मो मुस्तफा, प्रेम यादव समेत कई मुखिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version