बिहार से झारखंड लेगा 7.5 करोड़
देवघर: झारखंड व बिहार के सीमावर्ती सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए देवघर स्थित होटल ग्रांड में जल संसाधन विभाग की इंटर स्टेट बैठक हुई. बैठक में भागलपुर व देवघर सिंचाई प्रमंडल मुख्य अभियंता समेत दर्जनों अभियंता शामिल हुए. कहलगांव स्थित गंगा नदी से गोड्डा जिले के महागामा तक 50 किलो मीटर बटेश्वर गंगा […]
देवघर: झारखंड व बिहार के सीमावर्ती सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए देवघर स्थित होटल ग्रांड में जल संसाधन विभाग की इंटर स्टेट बैठक हुई. बैठक में भागलपुर व देवघर सिंचाई प्रमंडल मुख्य अभियंता समेत दर्जनों अभियंता शामिल हुए.
कहलगांव स्थित गंगा नदी से गोड्डा जिले के महागामा तक 50 किलो मीटर बटेश्वर गंगा नहर पंप योजना को मार्च 2015 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. 389 करोड़ की इस परियोजना में 102 करोड़ झारखंड सरकार व शेष राशि बिहार सरकार देगी. परियोजना में 22 हजार एकड़ बिहार व चार हजार एकड़ हेक्टयर जमीन का पटवन झारखंड क्षेत्र में होगा. इस परियोजना में झारखंड सरकार 13 किलोमीटर तक कार्य पूरा कर चुकी है.
परियोजना में 30 किलोमीटर लंबी नहर झारखंड क्षेत्र की जमीन से गुजरेगी, लेकिन इससे अधिकांश बिहार क्षेत्र के कहलगांव व पिरपैंती की जमीन को फायदा होगा. इस कारण बैठक में निर्णय लिया गया कि 7.5 करोड़ रुपये का डिमांड झारखंड सरकार बिहार सरकार से करेगी. बैठक में परियोजना के तकनीकी बिंदुओं पर दोनों राज्य के अभियंताओं ने विचार-विमर्श किया.
मिलेगी मुआवजा राशि
बैठक में पुनासी जलाशय योजना को भी दोनों राज्यों के को-ऑर्डिनेशन से 2017 तक नहर में पानी छोड़ देने की सहमति बनायी गयी. पुनासी डैम का काम मार्च 2015 में पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुनासी जलाशय योजना अंतर्गत आनेवाले बिहार के चकाई प्रखंड के चार गांव के विस्थापितों को मुआवजा राशि जल्द देने पर सहमति बनायी गयी.
इसका प्रपोजल तैयार कर लिया गया व दोनों राज्यों के सरकार स्तर पर एमओयू के लिए भेजा जायेगा. मुआवजा राशि झारखंड सरकार देगी. प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर भेज दिया जायेगा. पुनासी परियोजना से झारखंड में 20 हजार 786 हेक्टेयर जमीन का पटवन होगा.
देवघर के मुख्य अभियंता वीरेंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि पुनासी जलाशय योजना में पहले स्पील-वे का काम दिसंबर 2014 तक पूरा होगा. वर्तमान में 65 फीसदी डैम, 35 फीसदी स्पील-वे व 30 फीसदी नहर संरचना का कार्य हो चुका है. इस अवसर पर भागलपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता केलू सरदार, देवघर अधीक्षण अभियंता मोतीलाल पिंगुआ, पुनासी जलाशय योजना के कार्यपालक अभियंता मो गुलाम हैदर आदि मौजूद थे.