आधार एनरॉलमेंट के लिए प्रखंड मुख्यालय में लगेंगे कैंप
सारठ बाजार: आधार कार्ड को लेकर सरकार एवं विभाग गंभीर है. दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पाये हैं. ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर बीडीओ से इसकी शिकायत की जा रही थी. इस दिशा में बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आधार एनरोलमेंट कैम्प लगावाने का निर्देश दिया […]
सारठ बाजार: आधार कार्ड को लेकर सरकार एवं विभाग गंभीर है. दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोग अब तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पाये हैं. ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर बीडीओ से इसकी शिकायत की जा रही थी. इस दिशा में बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में आधार एनरोलमेंट कैम्प लगावाने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि 27 पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. प्रत्येक तिथि को तीन पंचायतों के लोगों का आधार एनरोलमेंट कराये जाने की योजना है.
कैंप की तिथि
3 नवंबर को सारठ, कचुवाबॉक, जमुवासोल, 6 नवंबर को सबैजोर, झिलुवा, बगडबरा, 8 नवंबर को पथरड्डा, बोचबांध, बसाहाटांड़, 11 को बाभनगामा, आराजोरी, नवादा में, 13 को अलुवारा, मंझलाडीह, कैराबॉक, 17 को कुकराहा, बड़बाद, शिमला 20 को ठाड़ी, चितरा, पलमा 22 को लगवां, दुमदुमी, असनबनी 24 को सधरिया, फुलचुवां एवं डिंडाकाेली पंचायत के लिए प्रखंड मुख्यालय में कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है.