हादसा: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करता था काम, स्टील फैक्ट्रीकर्मी की मौत
देवघर : मंगलवार को दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में शंकर रविदास(57) समेत अरविंद दास व जितेंद्र दास शामिल हैं. वे सभी सरैयाहाट के कदिया गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. स्थिति गंभीर देख स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद […]
देवघर : मंगलवार को दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में शंकर रविदास(57) समेत अरविंद दास व जितेंद्र दास शामिल हैं. वे सभी सरैयाहाट के कदिया गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. स्थिति गंभीर देख स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से एंबुलेंस के जरिये उन सभी को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए देवघर अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां इलाज शुरू होते ही शंकर की मौत हो गयी. इस बात की जानकारी मिलते ही पहले परिजन व उसके बाद बुधवार की सुबह सरैयाहाट पुलिस देवघर सदर अस्पताल पहुंची. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार दुबे ने मृतक के पुत्र बिजेंद्र दास व परिजनों का बयान कलमबद्ध किया. इसके बाद लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
कैसे हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र बिजेंद्र ने बताया कि, उनके पिता दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में कार्यरत थे. छठ पूजा की छुट्टी में वह घर में आये थे. बुधवार को वह वापस लौट कर जाने वाले थे. मगर उससे पहले मंगलवार को शाम लगभग चार बजे बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार अरविंद व जितेंद्र के साथ दीदी के घर जा रहे थे. इसी क्रम में कोठिया हाट के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में पिता का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया अौर गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लग गयी. जबकि बाइक के पीछे उनके साथ बैठे दोनों लोग गिर कर चोटिल हो गये. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. धक्का मारने वाले देवघर नंबर की चेवरोलेट वाहन की पहचान हो गयी है. पुलिस उस वाहन की पहचान कर जब्त करने की तैयारी में जुटी है.